Udaipur News: उदयपुर में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला और दो पुरुष यात्रियों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह घटना अहमदाबाद के असावर से रवाना होने के बाद उदयपुर के जयसमंद और जावर माइंस रेलवे स्टेशन के बीच हुई. जिसमें रेलवे पुलिस ने दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है.
वीरभूमि एक्सप्रेस पर पथराव
यात्रियों ने बताया कि असावरा (अहमदाबाद) और इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेन 19316 वीरभूमि एक्सप्रेस के उदयपुर में जयसमंद और जावर माइंस रेलवे स्टेशन के बीच पहुंचने पर अचानक पथराव शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि इस मामले में रेलवे पुलिस ने दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है. जिसमें जनरल कोच में सफर कर रही एक महिला और दो अन्य पुरुष यात्रियों को मामूली चोटें आईं.
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
यात्रियों ने आगे बताया कि चलती ट्रेन के दौरान रेलवे ट्रैक के आसपास से कुछ युवकों ने पत्थरबाजी की. इससे ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए. अचानक हुई इस वारदात से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई . यात्रियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके को दी.
दो नाबालिगों को किया डिटेन
वही मामले को लेकर उदयपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव केस में दो नाबालिगों को डिटेन किया है. दोनों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 153, 147 में मामला दर्ज किया है. दोनों ही नाबालिगों की उम्र 14 साल है. मामले की जांच जारी.