उदयपुर में वीरभूमि एक्सप्रेस पर पथराव, टूटे शीशों ने उड़ाई यात्रियों की नींद; रेलवे पुलिस में मचा हड़कंप

उदयपुर में असावरा (अहमदाबाद) और इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेन 19316 वीरभूमि एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें दो नाबालिगों को डिटेन किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Udaipur Veerbhumi Express Stone pelting
NDTV

Udaipur News: उदयपुर में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला और दो पुरुष यात्रियों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह घटना अहमदाबाद के असावर से रवाना होने के बाद उदयपुर के जयसमंद और जावर माइंस रेलवे स्टेशन के बीच हुई. जिसमें रेलवे पुलिस ने दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है.

वीरभूमि एक्सप्रेस पर पथराव 

यात्रियों ने बताया कि असावरा (अहमदाबाद) और इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेन 19316 वीरभूमि एक्सप्रेस के  उदयपुर में जयसमंद और जावर माइंस रेलवे स्टेशन के बीच पहुंचने पर अचानक पथराव शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि इस मामले में रेलवे पुलिस ने दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है. जिसमें जनरल कोच में सफर कर रही एक महिला और दो अन्य पुरुष यात्रियों को मामूली चोटें आईं. 

यात्रियों में मची अफरा-तफरी

यात्रियों ने  आगे बताया कि चलती ट्रेन के दौरान रेलवे ट्रैक के आसपास से कुछ युवकों ने पत्थरबाजी की. इससे ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए. अचानक हुई इस वारदात से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई . यात्रियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए  मौके को दी.

दो नाबालिगों को किया डिटेन

वही मामले को लेकर उदयपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया  वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव केस में दो नाबालिगों को डिटेन किया है. दोनों  के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 153, 147 में मामला दर्ज किया है. दोनों ही नाबालिगों की उम्र 14 साल है. मामले की जांच जारी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ajmer Hit and run case: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ड्राइवर रफूचक्कर; CCTV में कैद लाइव 'हिट एंड रन' की वारदात

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'कलेक्टर्स कान खोलकर सुन लें, पुंगी बजा देंगे', राजस्थान में SIR पर भड़के डोटासरा, जूली ने भी खोला मोर्चा

Advertisement

Topics mentioned in this article