विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'कलेक्टर्स कान खोलकर सुन लें, पुंगी बजा देंगे', राजस्थान में SIR पर भड़के डोटासरा, जूली ने भी खोला मोर्चा

Rajasthan SIR Controversy: डोटासरा ने गंभीर आरोप लगाया कि कुछ बड़े अधिकारी BLO का OTP लेकर बल्क में फर्जी नाम जोड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि हर बूथ पर 50-50 नाम जोड़ने का 'टारगेट' फिक्स किया गया है.

Rajasthan Politics: 'कलेक्टर्स कान खोलकर सुन लें, पुंगी बजा देंगे', राजस्थान में SIR पर भड़के डोटासरा, जूली ने भी खोला मोर्चा
'BLO का OTP लेकर खेल कर रहे अफसर', डोटासरा ने खोली पोल, जूली बोले- मेरे 28 हजार वोट काट दिए! (फाइल फोटो)
IANS

Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) पर महाभारत छिड़ गई है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गुरुवार को जयपुर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और प्रशासन पर 'वोट चोरी' का संगीन आरोप लगाया है. डोटासरा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हुआ तो अंजाम बुरा होगा.

'नियमों से बाहर गए तो पुंगी बजा देंगे'

डोटासरा ने सीधा जिला कलेक्टर्स को निशाने पर लेते हुए कहा, 'अगर नियमों से परे जाकर किसी अधिकारी ने गड़बड़ की, तो हम उनकी पुंगी बजा देंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) पर दबाव बना रहे हैं. डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि नौरंग चौधरी (Naurang Chaudhary) नाम का बीजेपी कार्यकर्ता बीएलओ के यहां फॉर्म फेंककर जाता है और जबरन नाम जुड़वाता है.

'BLO का OTP तक ले रहे कुछ अधिकारी'

डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी तो बीएलओ का OTP तक ले रहे हैं और बल्क (Bulk) में नाम जोड़े जा रहे हैं. डोटासरा के मुताबिक, हर बूथ पर 50-50 नए नाम जोड़ने का टारगेट दिया गया है. किसका नाम काटना है और किसका जोड़ना है, यह पहले ही तय हो चुका है. यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या और कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश है.'

डोटासरा ने प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और BLA को निर्देश देते हुए कहा, 'कल सुबह 11 बजे सभी कार्यकर्ता SDM ऑफिस पहुंचें और वहां बल्क में आए फॉर्म्स की मांग करें. प्रशासन को बताना होगा कि ये नाम कहां से और कैसे आ रहे हैं.'

टीकाराम जूली का '28 हजार' वाला संयोग

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी आंकड़ों के साथ हमला बोला. जूली ने कहा, 'मैं करीब 28 हजार वोटों से चुनाव जीता हूं और हैरानी की बात देखिए कि मेरे ही क्षेत्र में करीब 28 हजार नाम काट दिए गए हैं.' उन्होंने सवाल उठाया कि जो नए नाम जोड़ने के फॉर्म आए हैं, वे किसने दिए और किसने जमा किए? प्रशासन के पास इसका कोई जवाब नहीं है. जूली ने मांग की है कि ऑफिस के CCTV फुटेज जब्त कर इसकी उच्च स्तरीय जांच हो.

'चुनाव ही बंद करवा दो ना!'

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि अगर बीजेपी को जीतने की इतनी ही भूख है, तो फिर चुनाव ही बंद करवा देने चाहिए. उन्होंने फर्जीवाड़े की परतें खोलते हुए बताया, '500-500 प्रिंटेड फॉर्म्स के जरिए नाम काटे जा रहे हैं, जबकि उनमें मोबाइल नंबर तक नहीं है. कानूनन मोबाइल नंबर अनिवार्य है. उन्होंने सरकारी दफ्तरों के फुटेज जब्त करने की मांग की ताकि पता चले कि फॉर्म कौन जमा कर रहा है.

'फॉर्म वापस ले जाने का दुस्साहस न करें'

जूली को आशंका है कि पोल खुलने के बाद अब बीजेपी के लोग इन फॉर्म्स को वापस ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कलेक्टर्स को चेताया, 'ये फॉर्म अब सरकारी प्रॉपर्टी हैं, एक भी कागज बाहर नहीं जाना चाहिए. ऐसा दुस्साहस पहले कभी नहीं हुआ.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर आज जांच नहीं हो रही, तो यह न समझें कि कभी नहीं होगी. गलत करने वाले अफसरों को हम भविष्य में भी नहीं छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:- 'अफसरों, कानून याद रखना...' वोटर लिस्ट विवाद पर भड़के गहलोत, BJP को दी चेतावनी

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close