Hit and Run Case: अजमेर में एक बार फिर हिट एंड रन की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मामला जिले के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र के साइनवर्ल्ड चौराहे के पास का है. जहां बुधवार रात करीब 9:40 बजे तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक समेत कुछ दूरी पर घसीट गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वही हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन वही पास ही एख घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कार सवार की हरकत कैद हो गई.
काम के लिए घर से जाते हुए हुआ हादसा
घायल बाइक सवार की पहचान कोटड़ा के रहने वाले अमरदीप के तौर पर हुई. उसने घटना के बारे में बताया कि बुधवार रात को उसके बॉस ने उसे फोन करके अपने घर पर काम करने के लिए बुलाया था. वह उसी के लिए जा रहा था. वह ज्ञान विहार के पास साहू मैरिज गार्डन में काम करता है. इसी बीच जब वह अपनी बाइक पर निकला और साइनवर्ल्ड चौराहे के पास स्पीड ब्रेकर पर पहुंचा तो उसने बाइक धीमी कर ली. तभी अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद आस-पास मौजूद लोगों ने उसे संभालते हुए तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती किया. हादसे में अमरदीप की कमर के अंदरूनी हिस्से और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोटें आईं.
कार नंबर के आधार पर शिकायत
इसी घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने हरिभाऊ उपाध्याय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कार नंबर RJ 01 CE 5063 के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में कचरे के ढेर में 7 माह के नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते नोचा, मंजर देख दहल गए लोग