Udaipur Violence: उदयपुर के बाजार से लेकर चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. अफवाहों से वापस माहौल नहीं बिगड़े, इसलिए शहर में नेटबंदी की अवधि भी बढ़ा दी गई है. आज (19 अगस्त) रात 10 बजे तक नेट बंद रहेगा. उदयपुर राखियों की दुकानें सजी हैं. शहर के मुख्य बाजार देहली गेट, धान मंडी, अशोक नगर मेन रोड, हिरण नगरी उप नगरीय क्षेत्र, विश्वविद्यालय मार्ग, पंचवटी, फतहपुरा से लेकर शहर के शॉपिंग मॉल में रक्षाबंधन की खरीदारी करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.
उदयपुर बाजार में जगह-जगह राखी के स्टॉल लगे
उदयपुर के बाजार में जगह-जगह राखी के स्टॉल लगे हैं. शहर में शांति कायम होने के बाद व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौटी, राखी पर खास स्टॉल लगाने वालों के चेहरों पर भी खुशी दिखी. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि शहर में पूरी शांति है. लोग प्रशासन का पूरा साथ दे रहे हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शहर में रक्षाबंधन का पर्व पूरी खुशी के साथ मनाएं.
अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद
स्कूल में चाकूबाजी की घटना के बाद उदयपुर में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और उन्होंने पथराव करने के साथ कई गाड़ियों को फूंक डाला. हालात इतने बिगड़ गए कि प्रशासन को शहर में धारा 144 और धारा 163 लगानी पड़ी. साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया. इसके अलावा अगले आदेश तक 17 अगस्त 2024 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: भाई-बहन के अटूट रिश्ते की मिसाल, शहादत के 10 साल बाद भी भाई की प्रतिमा को राखियां बांध रही हैं बहनें