UGC Banned Rajasthan Universities: बीते कुछ सालों से पेपर लीक को लेकर राजस्थान की चर्चा खूब होती रही है. इस मामले में सरकार के निर्देश पर कार्रवाई भी खूब हो रही है. सरकारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के साथ-साथ राजस्थान के कई विश्वविद्यालय भी इस रैकेट में शामिल होकर पैसे लेकर फर्जी डिग्री बांटने के धंधे में जुट पड़े थे. बीते दिनों राजस्थान पुलिस की विशेष टीम एसओजी ने फेक डिग्री मामले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई भी की है. इन सब कार्रवाईयों के बीच अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों को अगले 5 साल के प्रतिबंधित कर दिया है.
यूजीसी ने माना- विवि में मानकों की नहीं हो रही पालना
यूजीसी द्वारा बैन किए गए राजस्थान के तीनों विश्वविद्यालयों के बारे में शिकायत मिली थी. जिसकी जांच चल रही थी. जांच के बाद यूजीसी ने विवि प्रशासन से भी जवाब मांगा था. जांच में यूजीसी ने माना कि विश्वविद्यालयों ने मानकों की पालना नहीं की. संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया.
यूजीसी द्वारा प्रतिबंधित हुए राजस्थान के तीन विश्वविद्यालय हैं-
OPJS यूनिवर्सिटी चूरू
सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर
सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनूं
राजस्थान सरकार पहले ही कर चुकी कार्रवाई
मालूम हो कि राजस्थान सरकार पहले ही इन पर कार्रवाई कर चुकी है. सभी कोर्स में नए नामांकन पर उच्च शिक्षा विभाग ने रोक लगाई थी. पिछले तीन सत्र में जारी किए डिग्रियों की जांच भी उच्च शिक्षा विभाग कर रही है. बताया जाता है कि 50 हजार से कुछ लाख तक में डिग्री बेचा जाता था. पिछले साल जुलाई में 2 यूनिवर्सिटी के संस्थापक और डायरेक्टर को एसओजी ने गिरफ्तार भी किया था.
यह भी पढ़ें - सरकारी स्कूल शिक्षा में 7 महीने बाद सीकर फिर बना बादशाह, जानिए किन-किन मानकों से तय होती है रैंकिंग