Lok Sabha 2024: PM मोदी की सभा से पहले जयपुर में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आज सीकर में करेंगे रोड शो

Home Minister Tour To Rajasthan: गृह मंत्री शाह रविवार और सोमवार को राजस्थान में रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री प्रधानमंत्री मोदी के 2 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों और  लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी कार्य की समीक्षा करेंगे और जयपुर और जोधपुर में प्रमुख क्लस्टर बैठकों की समीक्षा भी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमित शाह -पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रविवार को जयपुर आ रहे अमित शाह यहां भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेंगे और उसके बाद सीकर रवाना हो जाएंगे. शाह का यह दौर प्रधानमंत्री मोदी के 2 अप्रैल के प्रस्तावित दौरे से पहले हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी 2 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण लोकसभा के कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करेंगे. 

गृह मंत्री शाह रविवार और सोमवार को राजस्थान में रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री प्रधानमंत्री मोदी के 2 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों और  लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी कार्य की समीक्षा करेंगे और जयपुर और जोधपुर में प्रमुख क्लस्टर बैठकों की समीक्षा भी करेंगे.

सीकर प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती क समर्थन में रोड शो

रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज दोपहर 3 बजे के बाद सीकर में बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में  शहर के प्रमुख मार्गों पर एक रोड शो करेंगे. प्रस्तावित रोड शो को लेकर एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश के महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, चुनाव संचालन समिति के प्रदेश संयोजक ओंकार सिंह लखावत और प्रभारी व राज्य मंत्री गौतम ने जानकारी दी.

जयपुर में चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

राजस्थान में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह का राजस्थान का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रविवार को पहले दिन अमित शाह जयपुर पहुंचेंगे और यहां चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद शहर के एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री चूरू धौलपुर करौली दौसा नागौर और झुंझुनूं की समीक्षा बैठक लेंगे.

दूसरे दिन समीक्षा बैठक के लिए जोधपुर रवाना होंगे केंद्रीय गृह मंत्री

माना जा रहा है कि अमित शाह अपने दो दिवसीय राजस्थान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों के संभावित स्थानों को भी अंतिम रूप देंगे. जयपुर में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन अमित शाह चुनावी समीक्षा बैठक करने के लिए जोधपुर रवाना होंगे, जहां उनका पूरा फोकस पश्चिमी राजस्थान के  पाली, जोधपुर, जालौर, सिरोही और बाड़मेर की सीटों पर रहेगा.

Advertisement

चुनाव से पहले संगठन और नेताओं को मजबूत करेंगे अमित शाह

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. चुनाव से पहले संगठन और नेताओं को मजबूत करने की कवायद के रूप में इसे देखा जा सकता है, जहां शाह रैलियों के अलावा जमीनी स्तर पर पार्टी के कामकाज का जायजा भी लेंगे. 

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनावः राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, वसुंधरा राजे सहित राजस्थान के दो और नेता शामिल

Advertisement