विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2024

लोकसभा चुनावः राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, वसुंधरा राजे सहित राजस्थान के दो और नेता शामिल

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र कमेटी का ऐलान कर दिया है. इस कमेटी में 27 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे. बात राजस्थान की करें तो बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी में राजस्थान से तीन नेता शामिल किए गए हैं. 

लोकसभा चुनावः राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, वसुंधरा राजे सहित राजस्थान के दो और नेता शामिल
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और मौजूदा सीएम भजनलाल (फाइल फोटो)

BJP Manifesto Committee for Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र कमेटी का गठन किया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. राजनाथ सिंह के अलावा इस कमेटी में 27 नेताओं के नाम शामिल है. इस कमेटी में यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे हिंदी हार्ट लैंड वाले राज्यों के साथ-साथ दक्षिण और पूर्व भारत के राज्यों के नेताओं को भी शामिल किया गया है. यह कमेटी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करेगी. 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक की जिम्मेवारी दी गई है. साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सह संयोजक बनाया गया है. 

बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी में राजस्थान के तीन नेता

इस लिस्ट में राजस्थान से तीन नेताओं के नाम शामिल हैं. जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम भी है. वसुंधरा के अलावा राजस्थान से बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी में केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट के प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल शामिल हैं. इसके अलावा अलवर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारे गए भूपेंद्र यादव को भी घोषणा पत्र कमेटी में शामिल किया गया है. 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की मेनिफेस्टो कमेटी

  1. राजनाथ सिंह- अध्यक्ष
  2. निर्मला सीमरमण- संयोजक
  3. पीयूष गोयल- सह-संयोजक
  4. अर्जुन मुंडा- सदस्य
  5. भूपेद्र यादव- सदस्य
  6. अर्जुन राम मेघवाल- सदस्य
  7. किरेन रिजीजू- सदस्य
  8. अश्विनी वैष्णव- सदस्य
  9. धमेंद्र प्रधान- सदस्य
  10. भूपेंद्र पटेल- सदस्य
  11. हिमंता विश्व सरमा- सदस्य
  12. विष्णु देव सांय- सदस्य
  13. मोहन यादव- सदस्य
  14. शिवराज सिंह चौहान- सदस्य
  15. वसुंधरा राजे- सदस्य
  16. स्मृति ईरानी- सदस्य
  17. जुएल ओराम- सदस्य
  18. रविशंकर प्रसाद- सदस्य
  19. सुशील मोदी -सदस्य
  20. केशव प्रसाद मौर्य- सदस्य
  21. राजीव चंद्रशेखर- सदस्य
  22. विनोद तावड़े- सदस्य
  23. राधामोहन प्रसाद अग्रवाल-सदस्य
  24. मनजिंदर सिंह सिरसा- सदस्य
  25. ओपी धनखड़- सदस्य
  26. अनिल एंटनी- सदस्य
  27. तारीक मंसूर- सदस्य

यह भी पढ़ें - राजस्थान की सबसे सुरक्षित सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई BJP, जानें कहां अटका है टिकट?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
लोकसभा चुनावः राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, वसुंधरा राजे सहित राजस्थान के दो और नेता शामिल
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close