विज्ञापन

Army Day 2026: वर्दी बदलती है, पर जज्बा नहीं", आर्मी डे पर पूर्व सैनिकों के जज्बे को राजनाथ सिंह का सलाम

Army Day: आज आर्मी डे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शब्दों ने हर पूर्व सैनिक की आंखों को नम कर दिया. उन्होंने याद दिलाया कि वर्दी बदलना केवल एक प्रक्रिया है, असल में सैनिक का जज्बा कभी नहीं बदलता.

Army Day 2026: वर्दी बदलती है, पर जज्बा नहीं", आर्मी डे पर पूर्व सैनिकों के जज्बे को राजनाथ सिंह का सलाम
Rajnath Singh, Defence Minister
Social Media X

ArmyDay2026: 'अलमारी में टंगी वह वर्दी, आज भी वतन की महक देती है'...15 जनवरी, 2026 आज पूरा देश 78वां भारतीय सेना दिवस (Army Day) मना रहा है. इस गौरवशाली अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जांबाजों और विशेष रूप से हमारे पूर्व सैनिकों (Veterans) के लिए एक ऐसा संदेश साझा किया है, जिसने हर भारतीय की आंखें नम कर दी हैं.

"रिटायरमेंट सिर्फ एक शब्द'

रक्षा मंत्री ने अपने संदेश में सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि एक सैनिक के लिए 'रिटायरमेंट' शब्द का अर्थ वह नहीं होता जो आम दुनिया समझती है. उन्होंने कहा कि असल मायने में कोई सैनिक कभी रिटायर नहीं होता. आपकी वर्दी का रंग बदल सकता है, आपके काम करने की जगह बदल सकती है, लेकिन आपके दिल में जल रही देशभक्ति की मशाल कभी ठंडी नहीं पड़ती." क्योंकि  देश की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी के कीमती सालों को मां भारती की रक्षा के लिए लगाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आर्मी डे पर पूर्व सैनिकों के नाम संदेश

देश की प्रगति देख मुस्कुराते हैं पूर्व सैनिक

आज जब भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है और नई ऊंचाइयों को छू रहा है, तो सबसे ज्यादा गर्व उन पूर्व सैनिकों को होता है जिन्होंने अपना पूरा जीवन इस सेना को सींचने में लगा दिया. रक्षा मंत्री ने कहा कि किया कि  वर्दी का रंग बदल सकता है, आपके काम करने की जगह बदलती है ,देशभक्ति और सेवा की भावना वैसी की वैसी ही बनी रहती है.
यह भी पढ़ें; Army Day Parade 2026 LIVE: जयपुर में आज सुबह 8 बजे सैन्य शक्ति का महासंगम, पहली बार छावनी से बाहर 'आर्मी डे परेड'; जानें क्या होगा खास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close