जयपुर से आगरा जा रही UP रोडवेज की बस हादसे का शिकार, 30 यात्री घायल 5 की हालात नाजुक

नेशनल हाईवे 21 पर जयपुर से आगरा जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई. बस की स्पीड इतनी तेज थी कि बबूल के पेड़ को चीरते हुए बस आगे निकल गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर से आगरा जा रही UP रोडवेज की बस हादसे का शिकार

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में भुसावर के खेड़ली मोड़ थाना इलाके में नेशनल हाईवे 21 पर शनिवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) की बस हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार, जयपुर से आगरा जा रही यूपी रोडवेज की बस के पेड़ से टकराने पर 30 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में 5 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. घटना में ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोटें आई हैं.

बस में सवार थे 70 यात्री

जानकारी के मुताबिक, भरतपुर जिले में यूपी रोडवेज बस के हादसे की घटना दोपहर 2 बजे की है. जब आगरा डिपो की बस जयपुर से आगरा की तरफ जा रही थी. बस में 70 सवारियां थी. खेड़ली मोड़ थाना इलाके में बस अचानक अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई.

5 गंभीर घायल जयपुर रेफर

बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि बबूल के पेड़ को चीरते हुए आगे निकल गई. बस के पेड़ से टकराते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. तुरंत राहगीरों ने घटना की सूचना खेड़ली मोड़ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने 7 एम्बुलेंस से 30 घायलों को महुआ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां 5 यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है.

ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल

इस हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोट आई है. बस हादसे में घायल हुए लोगों का महवा के जिला अस्पताल इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल में भर्ती लोगों में से दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. भूसावर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार अस्पताल पहुंच गए. पुलिस हादसे में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

जयपुर के नीरजा स्कूल में छात्रा की मौत सुसाइड या हादसा? स्कूल प्रशासन की चुप्पी; CCTV फुटेज ने खोले राज

इटावा वैन हादसा: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हाल जाना, कहा- 'इलाज में कोई कमी नहीं रहेगी'

Advertisement