UPSC Results 2024: रविन्द्र मेघवाल की प्राथमिक शिक्षा मंडार के आदर्श विद्या मंदिर से हुई। उसके बाद 6वीं से 12वीं तक जवाहर नवोदय विद्यालय कालन्द्री से पास करने के बाद वे दिल्ली चले गए. रविन्द्र के चाचा रमेश कुमार के मुताबिक रविन्द्र का बचपन से ही आईएएस बनने के अलावा दूसरा कोई सपना नहीं था.
परिवार के सभी लोग शिक्षक
दादा, दादी, पिता और चाचा समेत कई परिवार के कई लोग शिक्षक हैं. सबने मिलकर उनके इस सपने को पूरा करने में पूरा सहयोग किया. पहली बार के प्रयास में ही उन्होंने 138वीं रैंक हासिल कर कर जिले का नाम रोषन किया है. रविन्द्र मेघवाल के आईएएस बनने से पूरे जिले में खुशी का माहौल है. उनके परिवार को लोग फोन कर बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC सिविल सेवा 2023 का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, ऐसे चेक करें अपना रैंक
रविंद्र ने परिवार का सपना पूरा किया
उनके पिता भी पेशे से शिक्षक हैं. रविन्द्र के चाचा ने बताया कि उनके घर का यह पहला लड़का है, जिसने आईएएस बनने का सपना पूरा किया है. इस सफलता से खुशी का माहौल है, हालांकि अभी घर पर कोई नहीं है. पिताजी और मां किसी शादी में गये हुए हैं. खुद रविन्द्र मेघवाल भी घर पर नहीं हैं. गांव के लोग बेसब्री से उनके आने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया जाएगा. उनके चाचा के मुताबिक रविन्द्र की इस सफलता से जिले के बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और वे आगे बढ़ेंगे.