Rajasthan News: ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी करते थे बाइक, एक दर्जन मोटरसाइकिल के साथ पांच चोर गिरफ्तार

पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को टोंक ओर बूंदी जिले से गिरिफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. साथ ही उनके पास से चोरी की 1 दर्जन मोटरसाइकिल बरामद हुई.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan Crime: एक के बाद एक लगातार कई मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टोंक और बूंदी जिले से गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. ये चोर ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए मोटरसाइकिल की चोरी करते थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए चोरों की आपराधिक कुंडली को खंगालते हुए अन्य चोरी की वारदात को पर्दाफाश करने में जुटी हुई है. 

मंदिरों और पार्कों के बाहर से मोटरसाइकिल होती चोरी

टोंक के बड़ा कुआं और रोडवेज डिपो इलाके में में मन्दिरों और पार्कों के बाहर से लगातार मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातों की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. इसपर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज के साथ ही डिजिटल साक्ष्यों ओर मुखबिर नेटवर्क की सहायता से जब तहकीकात शुरू की तो पुलिस को एक दो अपराधियों की मोटर साइकिल चोरी की वारदात में संलिप्तता पाई गई. उसके बाद पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को टोंक ओर बूंदी जिले से गिरिफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. साथ ही उनके पास से चोरी की 1 दर्जन मोटरसाइकिल बरामद हुई.

Advertisement

टोंक थाना कोतवाली पुलिस की पकड़ में आये पांचों चोर मुख्य सरगना नवल सैनी, विशाल उर्फ कालू, सादिक उर्फ गुड्डू, हफीज और दानिश ऐशो आराम और नशे की जिन्दगी जीने के आदी हैं. मुख्य आरोपी नवल सैनी शहर के पार्कों और मंदिरों के बाहर आने वाले मोटरसाइकिलों की रेकी करता था और जैसी ही मालिक मंदिर या पार्क में जाता था. यह मास्टर चाबी की सहायता से मोटरसाइकिल के लॉक को तोड़ देता और उसे लेकर फरार हो जाता था और फिर बाइक को बूंदी या अन्य जगह ले जाकर सस्ते दामो में बेच देता था.

Advertisement

चोर गैंग की पहली पसंद होती थी स्प्लेंडर गाड़ियां

चोर गैंग के सदस्य गाड़ी चोरी करते समय इस बात का ध्यान रखते थे कि चुराई गई गाड़ी स्प्लेंडर या हीरो प्लस होनी चाहिये,  जिससे वह बाजार में आसानी से बिक जाए. यही कारण है कि जब 12 मोटर साइकिल इन चोरों से बरामद की तो उसमें से 11 मोटर साइकिले स्प्लेंडर या हीरो प्लस मिली जो कि बाजार में आसानी से बिक जाती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-  ACB Action in Sikar: सीकर में ACB का एक्शन, 7 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ पुलिस कांस्टेबल