
Utkarsh Coaching Institue Case: जयपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग में स्टूडेंट्स के बेहोशी की वजह तलाशने में जुटी प्रशासन की टीम की एक नई थ्योरी सामने आई है. अधिकारी बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि सीवर लाइन की गंध कोचिंग तक नहीं पहुंच सकती. इसे खारिज करने के साथ ही निगम की ओर से नई-नई थ्योरी भी दी जा रही है. NDTV से खास बातचीत में नगर निगम के एक अधिकारी ने अब ये कहा है कि हो सकता है कोचिंग में किसी ने स्प्रे छिड़क दिया हो जिससे छात्र बेहोश हो गए. हालांकि निगम की जांच अभी तक जारी है और वह यह भी पड़ताल कर रही है कि किन नियमों की अवहेलना यहां की गई थी. वहीं, FSL की टीम यह जांच करेगी कि आखिर वह कौन सी गैस थी, जिसकी वजह से बच्चे बेहोश हुए और यह गैस कहां से आई? इससे पहले भी महेश नगर की एसएचओ कविता शर्मा ने किचन में कुक द्वारा तड़का लगाए जाने से क्लास में धुआं होने और इसे ही छात्र-छात्राओं की बेहोशी का कारण बताया था.
निगम की टीम ढूंढ रही कि आखिर हॉल में कितने गेट?
नगर निगम ने जांच होने तक बिल्डिंग को सीज किया है. करीब दो घंटे तक नगर निगम की टीम और FSL की टीम कोचिंग परिसर के भीतर ही रही. नगर निगम के अधिकारी यह तक नहीं पता कर पाए कि हॉल में एंट्री और एग्जिट का एक ही गेट है या उससे अधिक. विद्यार्थियों का कहना था कि उस हॉल में एक ही गेट था.
जब एनडीटीवी के रिपोर्टर ने सवाल किया तो उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने कहा कि संभव है कि कोई विद्यार्थी ऐसा स्प्रे लेकर आया हो, जिसकी वजह से विद्यार्थी बेहोश हुए हों. लेकिन अभी जांच होने तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता. नगर निगम की टीम यह भी पता नहीं कर पाई है कि संस्थान किन नियमों की पालना कर रहा था और किनकी अवहेलना. दूसरी ओर, FSL की टीम भी मौके से निकल गई है. टीम ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है.
एसएचओ कविता शर्मा का बयान भी वायरल
किरोड़ीलाल मीणा के साथ बहस के चलते सुर्खियां बटोरने वाली महेश नगर थाना इंचार्ज कविता शर्मा (Kavita Sharma) का वीडियो भी वायरल है. इस वीडियो में वह किचन में तड़के से छात्रों के बेहोश होने की बात कहती नजर आ रही हैं. दरअसल, एसीपी सोडाला योगेश चौधरी के मुताबिक घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. क्लास रूम में गटर की बदबू आ रही थी. संभावना है कि दम घुटने से बेहोश हो गए.
पुलिस अधिकारी यह बयान दे रहे थे कि तभी पीछे खड़ी एसएचओ कविता शर्मा बोलीं कि कोचिंग के ऊपर किचन में खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान खाने में कुक ने तड़का लगाया, उसका धुआं क्लास में बैठे छात्र-छात्राओं तक पहुंचा, जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए.
यह भी पढ़ेंः "किचन में तड़के की वजह से स्टूडेंट हुए बेहोश", उत्कर्ष कोचिंग मामले में कविता शर्मा का बयान चर्चा में