
Kavita Sharma's statement in Utkarsh Coaching case: उत्कर्ष कोचिंग इंस्टिट्यूट में बच्चों के बेहोश होने का मामले में सोशल मीडिया पर भी युवाओं को गुस्सा फूट पड़ा है. इस बीच किरोड़ीलाल मीणा के साथ बहस के चलते सुर्खियां बटोरने वाली महेश नगर थाना इंचार्ज कविता शर्मा (Kavita Sharma) का वीडियो भी वायरल है. इस वीडियो में वह किचन में तड़के से छात्रों के बेहोश होने की बात कहती नजर आ रही हैं. वीडियो के सामने आने के बाद यूजर के कई रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. दरअसल,उत्कर्ष कोचिंग (Utkarsh Coaching) में छात्र-छात्राओं की बेहोशी की घटना के बाद सोडाला एसीपी योगेश चौधरी मीडिया से बातचीत कर रहे थे. मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने घटना की वजह गटर की जहरीली गैस को बताया. तभी बीच में बोलते हुए कविता शर्मा ने किचन में लगे तड़के को इसका कारण बताया.
एसीपी ने बताया गटर से आ रही बदबू को वजह
एसीपी सोडाला योगेश चौधरी के मुताबिक घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. क्लास रूम में गटर की बदबू आ रही थी. संभावना है कि दम घुटने से बेहोश हो गए. पुलिस अधिकारी यह बयान दे रहे थे कि तभी पीछे खड़ी एसएचओ कविता शर्मा बोलीं कि कोचिंग के ऊपर किचन में खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान खाने में कुक ने तड़का लगाया, उसका धुआं क्लास में बैठे छात्र-छात्राओं तक पहुंचा, जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए.
उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग को किया गया सीज
इस मामले में 3 स्टूडेंट को प्राथमिक इलाज के बाद SMS से डिस्चार्ज गया है, जबकि एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती 2 विद्यार्थियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. नगर निगम की टीम यह जांच कर रही है कि किन नियमों की अवहेलना यहां की गई थी. वहीं, FSL की टीम यह जांच करेगी कि आखिर वह कौन सी गैस थी, जिसकी वजह से बच्चे बेहोश हुए और यह गैस कहां से आई? इस पूरे मामले की जांच पूरी होने तक बिल्डिंग को सीज किया जाएगा.
किरोड़ीलाल मीणा के साथ बहस के बाद चर्चित हुईं कविता शर्मा
बता दें कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और जयपुर के महेश नगर की CI कविता शर्मा के बीच 3 दिसंबर की देर रात बहस हुई थी. किरोड़ीलाल सीआई पर खूब भड़के थे. किरोड़ी ने सीआई कविता शर्मा पर SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं के घर जाकर उनके परिवार, माता-पिता को परेशान करने का आरोप लगाया था. इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाए थे कि कविता शर्मा ने फर्जी तरीक़े से जमीन के डॉक्यूमेंट बनाए गए. पिछली सरकार में कविता शर्मा को जुर्म प्रमाणित माना गया, लेकिन इसके बावजूद भी कविता शर्मा का नाम हटाया गया.
यह भी पढ़ेंः कब कोचिंग पर नकेल कसेगी राजस्थान सरकार? 2 साल से तैयार है ड्राफ्ट, लेकिन सदन में नहीं पेश हुआ बिल