Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. खाटूश्यामजी (Khatu Shyam Ji) में शुक्रवार देर रात तोरण द्वारा के पास स्थित होटल मॉडल पैलेस (Hotel Model Palace) में बदमाशों ने होटल संचालक के भाई के साथ जमकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की. करीब 1:30 बजे 15 से 20 बदमाश होटल में आए और लाठी, डण्डों से होटल संचालक जितेन्द्र चौधरी के भाई रवि चौधरी से मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों के इस हमले में होटल संचालक के भाई हाथ और पैर टूट गया. सूचना पर खाटू श्याम जी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
होटल संचालक जितेन्द्र चौघरी ने बताया कि रात्रि में अचानक विजय चौधरी, सुनिल सामौता और अन्य 15 से 20 लोग होटल में आए और मेरे भाई रवि के साथ मारपीट करके गल्ले से 10 लाख रुपये ले गए. बदमाश ने होटल में मारपीट करने के बाद होटल व पार्किंग में खड़ी यात्रियों की गाड़ी व बाइकों में तोड़फोड़ की. वहीं मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना पर खाटू श्याम जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है. देर रात हुई होटल में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद श्याम नगरी में आए श्रद्धालुओं में भी भय का माहौल नजर आ रहा है. अगर प्रशासन जल्द ही बढ़ते अपराध पर काबू नहीं किया तो आगे और भी वारदात होने की संभावना है.
खाटूश्यामजी थाने के थानाधिकारी राजाराम लेंगा ने बताया कि मॉडल पैलेस नाम से एक होटल है जिसको जयपुर निवासी जितेंद्र चौधरी अपने एक सहयोगी के साथ चलाता है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि होटल संचालक जितेंद्र चौधरी और उसका मित्र विजय चौधरी जो दोनों जयपुर में कोचिंग करते थे. दोनों के बीच आपस में पैसों के लेनदेन का मामला था. उसको लेकर दोनों के बीच फोन पर गाली गलौज और कहासुनी हुई. इसके बाद दूसरे पक्ष के विजय चौधरी ने अपने साथियों के साथ जयपुर से आकर होटल में तोड़फोड़ कर दी और एक जाने के साथ मारपीट की गाड़ी के शीशे भी तोड़े दिए. होटल संचालक पक्ष की ओर से मामला दर्ज करवाया जा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष के बारे में भी जानकारी जुटा जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- 15 अगस्त तक राजस्थान की ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 1100 करोड़ रुपये, सरपंचों ने की कार्यकाल बढ़ाने की मांग