राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में वासुदेव देवनानी की जीत तय, जानें स्पीकर चुनाव की पूरी प्रक्रिया

21 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने विधायकों को शपथ ग्रहण करवाया है. अब विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वासुदेव देवनानी

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का दो दिवसीय सत्र 20 सिंतबर को शुरू हुआ. पहले दिन विधानसभा में 199 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई. हालांकि, 9 विधायक शपथ ग्रहण करने नहीं पहुंचे जिन्हें 21 दिसंबर शपथ ग्रहण करवाया जाएगा. वहीं, 21 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने विधायकों को शपथ ग्रहण करवाया है. अब विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

प्रोटेम स्पीकर और स्पीकर में क्या है अंतर

विधानसभा अध्यक्ष यानी स्पीकर का चुनाव एक प्रक्रिया के तहत होती है. जिसमें विधायकों के मतदान की प्रक्रिया होती है. अगर विधानसभा में विधायक जब तक शपथ नहीं लेंगे तब तक विधानसभा की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है. ऐसे में विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर का चुनाव किया जाता है.  इसके बाद विधायक स्पीकर का चुनाव करते हैं.

Advertisement

स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया

विधानसभा में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होते हैं. अगर दो या दो से अधिक नामांकन दाखिल होते हैं तो ऐसे में विधायकों के मतदान की प्रक्रिया होती है. जिसे बहुमत मिलता है वह विधानसभा अध्यक्ष चुना जाता है. हालांकि, अमूमन हर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होता है. क्योंकि सत्ता पक्ष के पास बहुमत होता है और सत्ता पक्ष की पार्टी की ओर से सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष तय किया जाता है. ऐसे में विपक्ष के द्वारा किसी सदस्य को विधानसभा अध्यक्ष पद के नामांकन दाखिल करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः CM भजन लाल को फिर आया दिल्ली से बुलावा, दोनों डिप्टी सीएम के साथ करेंगे प्रस्थान

वासुदेव देवनानी का जीतना तय

बीजेपी ने सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान करने के साथ विधानसभा अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान कर दिया था. अजमेर के वरिष्ठ बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी को स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया है. वासुदेव देवनानी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दर्ज कराया है.  हालांकि, चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने वासुदेव देवनानी को अपना समर्थन दे दिया. अशोक गहलोत ने देवनानी के नाम का प्रस्ताव दिया. गोविंद डोटासरा ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष पद पर वासुदेव देवनानी निर्विरोध निर्वाचन होना तय माना जा रहा है. राजस्थान में हमेशा से निर्विरोध स्पीकर का चुनाव होता रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बाजू पर काली पट्टी बांधकर शपथ लेने पहुंचे गहलोत समेत सभी कांग्रेसी विधायक, जानिए क्या थी वजह

Topics mentioned in this article