वसुंधरा पार्टी की सम्मानित नेता, लेकिन लीडरशिप तय करना संसदीय दल का काम: सतीश पूनिया

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली गई भाजपा की परिवर्तन यात्रा बुधवार को श्रीगंगानगर पहुंची. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य ने जनसभा को संबोधित किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रीगंगानगर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया.

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली गई भाजपा की परिवर्तन यात्रा बुधवार को श्रीगंगानगर जिले में पहुंची. परिवर्तन यात्रा गाँव अमरगढ़ के रास्ते सादुलशहर विधानसभा पहुंची. जहां सादुलशहर की धानमंडी में एक सभा का आयोजन किया गया. भाजपा के स्थानीय नेता प्रदीप खीचड़ और पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में आयोजित इस सभा को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने संबोधित किया.

सभा को सम्बोधित करते हुए उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत का नाम पूरे विश्व में सम्मान से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के कुशासन‌ से आम जनता त्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि अब आमजन को इस कुशासन को समाप्त करने के लिए कमर कस लेनी चाहिए।

लीडरशिप पर पूनिया बोले- यह संसदीय दल का काम

सतीश पूनिया ने आगे कहा कि इस बार जनता कांग्रेस सरकार को परमानेंटली डिलीट कर देगी. सतीश पूनिया ने कहा कि वसुंधरा राजे पार्टी की सम्मानित नेता हैं और पार्टी में हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है लेकिन लीडरशिप तय करना संसदीय दल का कार्य है और समय आने पर इसका खुलासा होता है.  
 

Advertisement

गहलोत सरकार पर बिफरे राजेंद्र राठौड़

वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से जनता को लूटने का काम किया है. राजस्थान सरकार को कार्यकाल के अंतिम दिनों में महंगाई याद आई है। यदि राहत देनी है तो श्रीगंगानगर जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है, उसे कम करते.

Advertisement

Advertisement

फोन के नाम पर भी लोगो को मूर्ख बनाया जा रहा

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि सरकार ने बिजली फ्री की घोषणा की है लेकिन बिजली लोगो को मिलती नहीं है और बिल सभी लोगो के अधिक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन के नाम पर भी लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है. दो-दो हजार के फोन सरकारी खजाने को चूना लगाकर बांटे जा रहे हैं. इसके बाद यात्रा श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो गयी. यह यात्रा श्रीगंगानगर में तीन दिनों तक रहेगी और उसके बाद अनूपगढ़ जिले में प्रवेश कर जाएगी.