राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली गई भाजपा की परिवर्तन यात्रा बुधवार को श्रीगंगानगर जिले में पहुंची. परिवर्तन यात्रा गाँव अमरगढ़ के रास्ते सादुलशहर विधानसभा पहुंची. जहां सादुलशहर की धानमंडी में एक सभा का आयोजन किया गया. भाजपा के स्थानीय नेता प्रदीप खीचड़ और पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में आयोजित इस सभा को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने संबोधित किया.
सभा को सम्बोधित करते हुए उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत का नाम पूरे विश्व में सम्मान से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के कुशासन से आम जनता त्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि अब आमजन को इस कुशासन को समाप्त करने के लिए कमर कस लेनी चाहिए।
लीडरशिप पर पूनिया बोले- यह संसदीय दल का काम
सतीश पूनिया ने आगे कहा कि इस बार जनता कांग्रेस सरकार को परमानेंटली डिलीट कर देगी. सतीश पूनिया ने कहा कि वसुंधरा राजे पार्टी की सम्मानित नेता हैं और पार्टी में हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है लेकिन लीडरशिप तय करना संसदीय दल का कार्य है और समय आने पर इसका खुलासा होता है.
गहलोत सरकार पर बिफरे राजेंद्र राठौड़
वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से जनता को लूटने का काम किया है. राजस्थान सरकार को कार्यकाल के अंतिम दिनों में महंगाई याद आई है। यदि राहत देनी है तो श्रीगंगानगर जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है, उसे कम करते.
फोन के नाम पर भी लोगो को मूर्ख बनाया जा रहा
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि सरकार ने बिजली फ्री की घोषणा की है लेकिन बिजली लोगो को मिलती नहीं है और बिल सभी लोगो के अधिक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन के नाम पर भी लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है. दो-दो हजार के फोन सरकारी खजाने को चूना लगाकर बांटे जा रहे हैं. इसके बाद यात्रा श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो गयी. यह यात्रा श्रीगंगानगर में तीन दिनों तक रहेगी और उसके बाद अनूपगढ़ जिले में प्रवेश कर जाएगी.