CM भजनलाल के काफिले में चल रहे वाहन भिड़े, एयर बैग ने बचाई भाजपा कार्यकर्ताओं की जान

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित ठिकरिया मोड़ के समीप सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में चल रही दो गाड़ियां आगे पीछे से भिड़ गई. घटना में 3 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त सीएम काफिले का वाहन.

Road Accident In Dausa: दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित ठिकरिया मोड़ के समीप सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में चल रही दो गाड़ियां आगे पीछे से भिड़ गई. घटना में 3 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए, हादसे की सूचना मिलने पर बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिन्होंने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया.

मानपुर से काफिले में शामिल हुए थे

कार मालिक महावीर निवासी पहाड़ी ने बताया कि, वो सीएम के काफिले में मानपुर से ही शामिल हुए थे. इस दौरान बालाजी थाना क्षेत्र के ठिकरिया चौराहे के समीप आगे चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिसके कारण हमारी कार आगे चल रही कार से जा टकराई.

इस सड़क दुर्घटना में दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर हालत में दौसा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

एयर बैग खुलने से बची जान

काफिले में शामिल वाहनों की दुर्घटना के दौरान पीछे चल रही कार के एयर बैग खुलने से उसमें मौजूद सवारियों की जान तो बच गई, लेकिन कार में सवार मौजूद हनीफ (55) निवासी छपरा पहाड़ी, सहजाद (40) निवासी  गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- अलवर में भीषण सड़क हादसा, बिजली विभाग के AEN समेत चार की मौत, दो घायल

Topics mentioned in this article