BJP के टिकट पर डूंगरपुर लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय 

भाजपा में शामिल होने के 13 दिन पहले ही महेंद्रजीत मालवीय का टिकट लगभग तय माना जा रहा था. अब इसपर भाजपा की ओर से फाइनल मुहर लग गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें राजस्थान के 15 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. कांग्रेस सरकार के 2 बार के मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय 13 दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए. आज भाजपा ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से मालवीया को टिकट देने की घोषणा कर दी है. विधानसभा चुनावो में डूंगरपुर-बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा के खिसकते जनाधार को फिर से मजबूत करने के लिए, मालवीय को पार्टी में शामिल करने के साथ टिकट दिया है.

मालवीय 13 दिनों पहले ही 19 फरवरी को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए. इससे पहले कांग्रेस की दोनों बार सरकार में मालवीया कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. 

मालवीय का राजनीतिक जनाधार

डूंगरपुर-बांसवाड़ा वागड़ क्षेत्र में मालवीया को एक बड़े नेता के तौर पर भी जाना जाता है. मालवीय की पत्नी रेशम मालवीय अभी बांसवाड़ा जिला परिषद में जिला प्रमुख हैं. वे 2 बार जिला प्रमुख रहीं. डूंगरपुर बांसवाड़ा संसदीय सीट पर देखें तो इसमें 8 सीटें आती हैं. 

Advertisement

इसमें से मालवीय के भाजपा में आने के बाद कांग्रेस के पास 4 सीटें बची है. जिसमें बांसवाड़ा, घाटोल और कुशलगढ़ सीट पर कांग्रेस के विधायक है. जबकि डूंगरपुर जिले में 3 में से केवल डूंगरपुर सीट पर ही कांग्रेस का विधायक है. जबकि भाजपा की बात करे तो डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा और बांसवाड़ा जिले ने घाटोल सीट पर भाजपा के विधायक है. 

Advertisement

आसान नहीं भाजपा की राह

महेंद्रजीत सिंह मालवीया के भाजपा में आने के बाद संसदीय क्षेत्र में भाजपा मजबूत हुई है. हालांकि इस सीट पर पिछली 2 बार से भाजपा जीत हासिल कर रही है. लेकिन ये सीट परंपरागत रूप से कांग्रेस की मानी जाती है. इस बार भाजपा को कांग्रेस के साथ ही तीसरी पार्टी के रूप में बीएपी से भी कड़ी टक्कर मिलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नागौर लोकसभा सीट से भाजपा ने ज्योति मिर्धा को प्रत्याशी बनाकर खेला बड़ा दांव