राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गिरिराज जी महाराज के अन्नय भक्त हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वो सपरिवार गिरिराज जी महाराज की शरण में पहुंचे थे. अब उनकी पत्नी गीता और बेटा गिरिराज जी महाराज की दंडवत परिक्रमा कर रही हैं. इन दोनों के दंडवत परिक्रमा का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम की पत्नी गीता कड़ी सुरक्षा के बीच गिरिराज जी की दण्डवत परिक्रमा करती नजर आ रही है. उनके साथ उनका बेटा भी साथ है. बताया गया कि सीएम भजन लाल खुद एक दशक से ज्यादा समय से सपरिवार यह परंपरा निभाते आए हैं. लेकिन अब व्यवस्ता के कारण वो दंडवत परिक्रमा में शामिल नहीं हो सके हैं.
मालूम हो कि गिरिराज जी महाराज का मंदिर गोवर्धन में है. जहां चाक-चौबन्ध सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच सीएम की पत्नी व बच्चे दण्डवती कर रहे हैं. पूर्ण बहुमत के बाद भाजपा की सरकार में नए मुख्यमंत्री बने शर्मा की पत्नी गीता शर्मा गिरिराज की तलहटी पहुंची. उन्होंने अपनी दण्डवती विधि विधान से गिरिराज जी का पूजन शुरू की.
गौरतलब है कि सीएम बनते ही भरतपुर नदबई क्षेत्र के रहने वाले शर्मा ने शपथ ग्रहण के बाद अपने इष्ट देव गिरिराज जी के स्वयं आकर मत्था टेककर दर्शन किए. वे पूर्व से ही गिरिराज जी की भक्ति करते हैं और समय समय पर परिवार के साथ तलहटी में वानर, गाय व प्रसादी भंडारा की सेवा करते रहते हैं.
बताते हैं कि उन पर गिरीराज महाराज की असीम कृपा है. वे गिरिराज को नहीं भूलते हैं. उनके सीएम बन जाने पर मनोकामना पूरी होने पर इष्ट देव गिरिराज जी के लेटकर उनकी पत्नी परिक्रमा लगा रही हैं. उनकी परिक्रमा कस्बा गोवर्धन को पार कर राधाकुंड की छोटी परिक्रमा में पहुंची है.
उनके साथ पुलिस फ़ोर्स के साथ साथ सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. गोवर्धन की लेटकर दण्डवती करीब सात से आठ दिन में पूरी होती है। इसके बाद पैदल दूध की धारा के साथ परिक्रमा लगाई जाती है. सीएम की पत्नी का लोग उत्साह के साथ स्वागत भी कर रहे हैं लेकिन सुरक्षा कर्मी कम ही लोगों को पास आने दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें - महाराज गिरिराज के भक्त हैं राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा, हर माह करते हैं भंडारा
Govardhan Puja: गोवर्धन पूजा के लिए गिरिराज तलहटी में उमड़ा भक्तों का हुजूम, दुग्धाभिषेक कर मांग रहे मन्नत