Vijayadashami 2023: बुराई पर अच्छाई का विजय पर्व विजयादशमी प्रदेश में आज धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्रदेश में जगह-जगह मेले का आयोजन हुआ और रावण के पुतले का दहन किया गया. जगह-जगह मनमोहक झांकियां निकाली गई, सवारी में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान की मनमोहक झांकियां सजाई गई. शहर-गांव से हजारों लोग रावण दहन देखने के लिए एकत्रित हुए.
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में रावण दहन देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़.
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में लंका दहन के बाद रावण दहन
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में रावण दहन देखने वाले हजारों की तादात में शहरवासी इकट्ठा हुए. जहां सबसे पहले वीर हनुमान ने 100 फीट की लंका को अपनी पूछ से जलाया. इसके बाद मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले फूंके गए. अंत में प्रभु श्री राम ने अहंकारी रावण की नाभि में तीर मार कर रावण के दंभ को उसके अहंकार को धू- धू कर जला दिया. इस दौरान गांधी ग्राउंड जय श्री राम के गगन भेदी जयकारों से गूंज उठा.
-उदयपुर से संजय व्यास की रिपोर्ट
51 फीट के रावण का हुआ दहन, प्रभु श्रीराम के गूंजे जयकारे
मुख्य कार्यक्रम शहर के तेजाजी चौक में आयोजित किया जहां 51 फीट के रावण का, कुंभकरण व मेघनाथ के 35-35 फीट के पुतले बनाये गये. साथ ही एक लंका द्वार व दो शेर, दो हिरण और एक हाथी का पुतले भी बनाया गया. भगवान राम की सवारी में आमजन हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते हुए रावण दहन स्थल तेजाजी चौक तक पहुंचे जहां सांझ ढलने के साथ ही प्रभु श्री राम ने रावण की नाभि में तीर चला कर रावण का वध किया.
-भीलवाड़ा से मनीष जैन की रिपोर्ट
राम जी की निकली सवारी, लक्ष्मण और हनुमान भी रहे सवार
डीडवाना में भी दशहरा धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर दशहरा मेला मैदान में भव्य मेला भरा गया, जहां 52 फिट ऊंचे रावण के पूतले का दहन किया गया और आकर्षक आतिशबाजी भी की गई. नागौरिया मठ से भगवान जानकीनाथ की सवारी गाजे-बाजे के साथ शाम 5 बजे धूमधाम के साथ निकाली गई. रास्ते में सवारी का जगह-जगह स्वागत किया गया.
सवारी में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान की मनमोहक झांकियां भी सजाई गई. अन्त में सवारी दशहरा मेला मैदान पंहुची, जहां श्रीराम ने रावण की नाभि पर अग्निबाण से निशाना साधा, अग्निबाण छूटने के बाद बारूद के धमाकों के साथ 52 फुट लंबे रावण के पुतले से आग के ढेर में तब्दील हो गया.
-डीडवाना से जहीर अब्बास उसमानी की रिपोर्ट
लक्ष्मण मैदान में हुआ रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व के अवसर पर डूंगरपुर में भी रावण के पुतले का दहन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण मैदान में नगर परिषद की और से आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के तहत 45 फीट उंचे रावण तथा 35-35 फीट उंचे कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया वहीं पुतला दहन से पहले नगर परिषद की और से आकर्षक आतिशबाजी की गई. इससे पहले भगवान राम की शोभायात्रा भी निकाली गई. रावण दहन और आतिशबाजी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग लक्ष्मण मैदान पहुंचे.
डूंगरपुर से परवेश जैन की रिपोर्ट