विज्ञापन

Rajasthan: वीडीओ की कार तालाब में गि‍री, अध‍िकारी की मौत; ड्यूटी से वापस जाते समय हुआ हादसा

Rajasthan: भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने का कार्यक्रम उदयपुर में था. कोटड़ा से आने वाले लाभार्थ‍ियों को फूड पैकेट बांटने में ग्राम व‍िकास अधिकारी (VDO) की ड्यूटी लगी थी.  

Rajasthan: वीडीओ की कार तालाब में गि‍री, अध‍िकारी की मौत; ड्यूटी से वापस जाते समय हुआ हादसा
वीडीओ की कार तालाब में ग‍िर गई. उसकी मौत हो गई.

Rajasthan: उदयपुर मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर कोटड़ा तहसील क्षेत्र में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां ग्राम विकास अधिकारी की कार बेकाबू होकर तालाब ने गिर गई. ग्राम विकास अधिकारी वाला राम के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था, जो तैरकर बाहर निकला और भाग गया. ग्राम विकास अधिकारी वालाराम मीणा की डूबने से मौत हो गई. 

वीडीओ की कार बेकाबू होकर तालाब में ग‍िरी 

कोटडा पंचायत समिति के महाडी ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी वालाराम मीणा शनिवार देर रात कार में उदयपुर से कोटडा जा रहे थे. उनकी कार अनियंत्रित होकर एक तालाब में गिर गई. सूचना पर मांडवा पुलिस देर रात मौके पर पहुंची.  कार को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने  जेसीबी मंगवाई और कार को बाहर निकाला. परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी रखवाया. 

ड्यूटी पूरी करके वापस कोटडा लौट रहे थे  

मृतक वालाराम मीणा मूल रूप से सलूंबर जिले की सराडा उपखंड के सरसिया पाल के रहने वाले थे.  कोटड़ा पंचायत समिति के महाडी ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी थे. उदयपुर में शनिवार को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में फूड पैकेट वितरण के लिए अर्बन स्क्वायर मॉल के पास ड्यूटी लगी थी.  ड्यूटी पूरी कर रात को वापस कोटडा लौट रहे थे कि यह दुर्घटना हो गई. एक अन्य व्यक्ति कौन था पुल‍िस उसकी जांच कर रही है. 

सरपंच ने फोन करके पुल‍िस को सूचना दी 

SHO राजीव शर्मा ने  मीड‍िया को बताया क‍ि शनिवार रात करीब सवा 9 बजे महाडी सरपंच का फोन आया. उन्होंने साबरमती नदी से सेटे सुलाव तालाब में कार ग‍िरने की जानकारी दी. टीम के साथ मौके  पर पहुंचे. सरपंच और ग्रामीणों ने जेबीसी मंगवाकर कार को सीधा करवाया. हादसे में सलूंबर जिले के सराड़ा क्षेत्र निवासी वीडीओ वालाराम मीणा (40) पुत्र नानजी मीणा की मौत हो गई. वाला राम मीणा करीब डेढ़ साल से महाडी पंचायत में पोस्टेड थे.  इससे पहले वह जयसमंद में रहे.  उनका परिवार उदयपुर में रहता है. 

यह भी पढ़ें: मंत्री क‍िरोड़ी की पत्‍नी गोलमा ने म‍िट्टी के चूल्‍हे पर बनाई रोटी, यूजर बोले-काकी निराली और काका अनोखा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close