राजस्थान में पंचायती राज और नगर निकाय के लिए 30 जून से मतदान, CEO ने पूरी प्रक्रिया की दी जानकारी

Panchayati Raj and Municipal bodies Election in Rajasthan: राजस्थान में पंचायती राज और नगर निकाय के लिए 30 जून से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. राजस्थान के नव नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुकर गुप्ता ने गुरुवार को पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुकर गुप्ता.

Panchayati Raj and Municipal bodies Election in Rajasthan: राजस्थान में पंचायती राज और नगर निकाय के लिए 30 जून से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. राजस्थान के नव नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुकर गुप्ता ने गुरुवार को पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों में गत 31 दिसम्बर तक रिक्त हुए पदों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव करवाए जा रहे हैं. रिक्तियों के आधार पर पंचायतीराज संस्थाओं के 47 जिलों में 6 जिला परिषद सदस्यों, 22 पंचायत समिति सदस्यों, 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों व 37 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच तथा 325 वार्डपंचों एवं नगरीय निकायों में 11 जिलों के 15 नगरीय निकायों के 11 वार्ड पार्षदों, 2 अध्यक्ष, एक-एक उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति के उपचुनावों के लिए 30 जून से मतदान प्रारंभ होंगे.

राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गत 7 जून को आयोग द्वारा उपचुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था. कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद्, पंचायत समिति, नगर निकाय सदस्यों, सरपंच और वार्डपंच के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 22 जून को पूरी की जा चुकी है.

Advertisement
निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि जिला परिषद् सदस्यों के लिए 11, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 35, सरपंच के लिए 106, वार्डपंच के लिए 58, नगर निकाय सदस्यों के लिए कुल 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.


उन्होंने बताया कि फलौदी जिले की घंटियाली पंचायत समिति में एक सदस्य, 39 ग्राम पंचायतों में से 8 सरपंच, 325 वार्डों में से 237 वार्डपंच और अनूपगढ नगरपरिषद व चिडावा नगरपालिका में एक वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए है.

Advertisement

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि निष्पक्ष, पारदर्शी और सरल चुनाव करवाने के लिए आयोग पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों व पंचों और नगरीय निकायों में सदस्य पदों के लिए आगामी 30 जून को मतदान किया जायेगा.

इसी क्रम में नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 8 जुलाई और उपसरपंच पद के लिए एक जुलाई को मतदान किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि न्यायालय के निर्णय उपरांत जोधपुर जिले की बावड़ी पंचायत समिति के गंगाणी ग्राम पंचायत में उपचुनाव स्थगित किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान में फिर बजा चुनावी बिगुल, 10 जिलों में नगर निकायों में उपचुनाव की घोषणा, देखें शेड्यूल