Rajasthan: दो साल से खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ने का इंतजार, 16 हजार से अधिक आवेदन लंबित

Rajasthan: डूंगरपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए 16 हजार से अधिक लोग पिछले दो साल से इंतजार कर रहे हैं. 2022 से आवेदन लंबित है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने 3 जुलाई 2024 को बारां जिले के सहरिया जनजाति परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए पोर्टल खोला है. डूंगरपुर जिले के लोग इस योजना में नाम जुड़वाने के लिए आज भी इंतजार कर रहे हैं. तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने 2 अप्रैल 2022 से 28 मई 2022 तक खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे.

 डूंगरपुर जिले में दो महीने में  28 हजार आवेदन आये थे

दो महीने के अंदर डूंगरपुर जिले में 28 हजार 245 आवेदन आये थे, इसमें से विभाग ने 11707 आवेदन को अप्रूव करते हुए योजना का लाभ दे दिया. लेकिन, 16 हजार 538  सीमांत और लघु सीमांत कृषकों द्वारा किये गए लंबित रह गए, जिसके चलते पिछले दो साल से 16 हजार 538 लोग योजना से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं.  

Advertisement

बारां की सहरिया जनजाति के लिए खोला पोर्टल

डूंगरपुर जिले के हजारों लोगों को जहां योजना से जुड़ने का इंतजार है, वहीं सरकार ने बारां जिले में सहरिया जनजाति परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने के लिए पोर्टल को खोला है. सरकार ने 1 जुलाई से 30 सितंबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है. इधर बारां में सहरिया जनजाति को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने के लिए पोर्टल खुलने के बाद सोशल मीडिया पर सभी के लिए पोर्टल खुलने और नाम जन के जुड़ने की अफवाह उड़ रही है. इसकी वजह से प्रतिदिन 100 से अधिक लोग रसद कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. रसद विभाग के अधिकारी उन्हें केवल बारां सहरिया जनजाति के लिए पोर्टल खुलने की बात कहते हुए समझाकर भेज रहे हैं. 
 

Advertisement