Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बोले गहलोत- इसकी कोई जरूरत नहीं, अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही सरकार

Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि सरकार बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बना रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वक्फ संशोधन बिल पर बयान दिया.

Ashok Gehlot on Waqf amendment bill: वक्फ संशोधन बिल-2025 गुरुवार को लोकसभा में पास हो गया. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वक्फ बिल पर बोलते हुए कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है. उन्होंने केंद्र के वक्फ संशोधन बिल (Waqf amendment bill) को भी इसी रणनीति का हिस्सा बताया. गहलोत ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महंगाई, बेरोजगारी, शेयर बाजार में गिरावट और रुपए के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बना रही है. 

भय पैदा करने की कोशिश कर रही सरकार- पूर्व सीएम

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X' पर एक पोस्ट में कहा वक्फ से जुड़े कानून को अनावश्यक बताया. साथ ही आरोप लगाया कि इस कानून की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन इसे लाकर बहुसंख्यक समाज का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने और अल्पसंख्यक समाज में भय पैदा करने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement

राजनीतिक लाभ के लिए सीएए को बार-बार उछाला गया

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ाना है. इस तरह के कानून सिर्फ समाज में तनाव पैदा करने के लिए लाए जा रहे हैं. उन्होंने CAA (नागरिकता संशोधन कानून) का हवाला देते हुए कहा कि यह कानून 2020 में बना दिया गया, लेकिन इसके नियम 2024 में बनाए गए. इसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसे बार-बार उछाला गया और पूरे देश में तनाव पैदा किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड पहुंची मौके पर