
Ashok Gehlot on Waqf amendment bill: वक्फ संशोधन बिल-2025 गुरुवार को लोकसभा में पास हो गया. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वक्फ बिल पर बोलते हुए कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है. उन्होंने केंद्र के वक्फ संशोधन बिल (Waqf amendment bill) को भी इसी रणनीति का हिस्सा बताया. गहलोत ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महंगाई, बेरोजगारी, शेयर बाजार में गिरावट और रुपए के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बना रही है.
भय पैदा करने की कोशिश कर रही सरकार- पूर्व सीएम
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X' पर एक पोस्ट में कहा वक्फ से जुड़े कानून को अनावश्यक बताया. साथ ही आरोप लगाया कि इस कानून की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन इसे लाकर बहुसंख्यक समाज का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने और अल्पसंख्यक समाज में भय पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
ऐसा लगता है कि भारत सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शेयर मार्केट में चल रही गिरावट, रुपये के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बनाती है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 3, 2025
पूर्व में CAA के दौरान भी ऐसा देखा गया क्योंकि कानून 2020 में ही बना दिया पर…
राजनीतिक लाभ के लिए सीएए को बार-बार उछाला गया
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ाना है. इस तरह के कानून सिर्फ समाज में तनाव पैदा करने के लिए लाए जा रहे हैं. उन्होंने CAA (नागरिकता संशोधन कानून) का हवाला देते हुए कहा कि यह कानून 2020 में बना दिया गया, लेकिन इसके नियम 2024 में बनाए गए. इसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसे बार-बार उछाला गया और पूरे देश में तनाव पैदा किया गया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड पहुंची मौके पर
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.