विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Election 2023: नेहरू गलत साबित हुए या अप्रासंगिक हो गए? BJP ने कांग्रेस से मांगा जवाब

BJP Press Conference in Jaipur: बीजेपी नेता ने कहा, 'घुंघट का विरोध है और बुर्खे का समर्थन है. घूंघट मुक्त करने का दावा करने वाले गहलोत से मेरा सवाल है कि हिजाब के ऊपर उनका क्या स्टैंड है?'

Read Time: 6 min
Rajasthan Election 2023: नेहरू गलत साबित हुए या अप्रासंगिक हो गए? BJP ने कांग्रेस से मांगा जवाब
सुधांशु त्रिवेदी.

Sudhanshu Trivedi Press Conference: दिवाली ब्रेक के बाद राजस्थान में फिर से नेताओं की दौड़ शुरू हो गई है. अब चुनाव प्रचार के लिए मात्र 15 दिन का समय शेष बचा है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचार जनता को साधने में जुटे हुए हैं. मंगलवार को सुधांशु त्रिवेदी ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता की है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से कई मुद्दों पर अपना स्टैंड क्लियर करने के लिए भी कहा है.

'जातिगत मतगणना पर क्लियर करे स्टैंड'

बीजेपी सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बाल दिवस की बधाई देते हुए की. उन्होंने कहा, 'आज नेहरू जी का जन्मदिन है, तो मैं एक बात कांग्रेस से पूछना चाहता हूं. वे हमेशा आरोप लगाते हैं कि हम नेहरू की नीतियों की आलोचना करते हैं. परंतु आज मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी जातिगत मतगणना के मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर करें. वे हमेशा कहते हैं कि जातिगत मतगणना वो कराएंगे. लेकिन पहले वे देश की जनता को बताएं कि जातिगत जनगणना को रोका किसने था? ब्रिटिश टाइम में जातिगत जनगणना होती थी. लेकिन रोकने का निर्णय 1951 में स्वतंत्र भारत की पहली संसद में जवाहर लाल नेहरू की सरकार ने लिया था. इसीलिए मैं चाहता हूं कांग्रेस आज अपना स्टैंड क्लियर करे कि क्या नेहरू गलत साबित हो गए हैं, या ये कह दें कि अप्रासंगिक हो गए हैं?'

'महंगाई' की रैली में 'हिंदुत्व' पर भाषण

सुधांशु यहीं नहीं रुके. कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने जनता को बताया कि, 'जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त महंगाई दर 12-14 प्रतिशत रहती थी. 26 प्रतिशत तक भी गई है. लेकिन बीजेपी के आते ही पीएम मोदी के नेतृत्व में धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था सामान्य की तरफ जा रही है. कुछ समय पहले महंगाई दर 5 प्रतिशत पर थी. लेकिन सोमवार को आई ताजा रिपोर्ट में ये गिरकर 4.87 प्रतिशत पर आ गई है. लेकिन कांग्रेस को इससे मतलब नहीं है. इस बात पर आप ऐसे समझिए कि कुछ साल पहले जयपुर में कांग्रेस ने महंगाई को लेकर एक रैली की थी, जिसमें राहुल गांधी ने 10 मिनट तक हिंदुत्व पर भाषण दिया था. कांग्रेस की हिंदुत्व के प्रति जो नफरत है, वो बसा-बार उभर कर सामने आ जाती है. अंतर साफ है कि कांग्रेस के हिसाब से जब-जब हिंदुत्व की शक्तियां (हमारे लिए राष्ट्रवाद) आती हैं, हमेशा महंगाई की दर नीचे और विकास की दर ऊपर होती हैं. क्योंकि इन्हें महंगाई में भी हिंदुत्व के प्रति नफरत देखनी है, वो इनकी भावनाओं से साफ दिखाई देती है.'

'हिंदुत्व के प्रति नफरत विज्ञापन तक आई'

बीजपी सांसद ने आगे कहा, 'आपने कांग्रेस का वो विज्ञापन देखा होगा, जिसमें गुंडे-बदमाशों के गले में भगवा पटखा पहने हुए दिखाया गया है. आखिर ऐसा क्यों है? कांग्रेस पार्टी की हिंदुत्व और हिंदू धर्म के प्रति नफरत की जो आपकी थ्योरी है, वो विज्ञापन तक आ गई है. और मैं ये नहीं मानता कि ये गलती से हुआ है. बल्कि ये सोची समझी साजिश के तहत किया गया है. जयपुर की धरती पर तो ये बात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. क्योंकि यही वो नगर है जहां तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने जनवरी 2013 में ये कहा था कि RSS वाले आतंकी कैंप चलाते हैं. उस वक्त जब सदन के पटल में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा था कि आप गृह मंत्री हैं. आप सदन के पटल पर तथ्य रखिए. तो गृह मंत्री ने अपना बयान वापस ले लिया था. ये दर्शाता है कि इनके मन में क्या भाव था. अशोक गहलोत की सरकार आने के बाद तो ये चीज पराकाष्ठा पर पहुंच गई है. जयपुर में धमाके हुए, लेकिन आरोपियों को सजा दिलाने के लिए जो एक प्रभावी कानूनी कार्रवाई होती थी वो नहीं की गई. किस लचल ढंग से पैरवी हुई वो सबको पता है.'

'घूंघट मुक्त कहने वाले हिजाब पर स्टैंड क्लियर करें'

त्रिवेदी ने आगे कहा, 'गहलोत ने पिछले चुनाव के समय ऐलान किया था कि जयपुर को घूंघट मुक्त बनाएंगे. फिर कांग्रेस पार्टी कहती है कि हिजाब युक्त बनाएंगे. गजब है साहब! घुंघट का विरोध है और बुर्खे का समर्थन है. घूंघट मुक्त करने का दावा करने वाले गहलोत से मेरा सवाल है कि हिजाब के ऊपर उनका क्या स्टैंड है? ये मैंने आपको सिर्फ इसीलिए बताने का प्रयास किया ताकि इनके मन में भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी अवमानना है ये आप जान सकें.'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close