भीलवाड़ा: आज कल लोगों में सेल्फी लेने का जुनून हद से ज्यादा सवार है. लेकिन इस जुनून में मुश्किल तब आ जाती है जब लोग सेल्फी लेने के लिए अपनी जान को भी खतरे में डाल देते है. ऐसा ही वाकया भीलवाड़ा जिले में हुआ. बद्री भील नाम का युवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था.
भीलवाड़ा रेलवे चौकी प्रभारी महावीर खोईवाल के मुताबिक़ सोमवार देर शाम मांडल रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. तभी मोटरसाइकिल सवार बद्री (23) पुत्र नारायण भील और उसका साथी गोपी भील जो धुँआला की ओर जा रहे थे. मालगाड़ी के पास रुके और बद्री मोटर साइकिल से उतर मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. सेल्फी लेने लगा उसका साथी गोपी नीचे खड़ा था.
शराब के नशे में मालगाड़ी पर चढ़कर लेने लगा था सेल्फी
बद्री ने सेल्फी लेने के लिए जब हाथ ऊपर किया तो उसका हाथ 25000 KV लाइन को छू गया. इसी तरह वह करंट की चपेट में आ कर झटका खा गया. बुरी तरह झुलसे बद्री को महात्मा गांधी चिकित्सालय के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर है. उसका शरीर 80 प्रतिशत झुलस चुका है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे.
यह भी पढ़ें - भीलवाड़ा में ATM से लाखों की नकदी उड़ाई, छानबीन में जुटी पुलिस