सांसें थाम देने वाला वीडियो: प्लेटफॉर्म के गैप में समा रही थी 12 साल की बच्ची, पास खड़े कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान

राजस्थान के गंगापुर सिटी स्टेशन पर 12 साल की बच्ची चलती ट्रेन के नीचे आने ही वाली थी. तभी कांस्टेबल रामकेश मीणा ने अपनी जान पर खेलकर बच्ची को खींच लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांस्टेबल रामकेश मीणा ने गंगापुर सिटी स्टेशन पर एक लड़की को बचाया.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन (Gangapur City Junction) पर रविवार को एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स की सांसें अटक गईं. एक 12 साल की मासूम बच्ची चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बने जानलेवा गैप में गिरने ही वाली थी, लेकिन तभी एक कांस्टेबल वहां पहुंचकर उसे मौत के मुंह से उसे खींच लाया.

अचानक मच गई चीख-पुकार

जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 19019 (देहरादून एक्सप्रेस) जैसे ही प्लेटफॉर्म से रवाना होने लगी, कोच S-1 में चढ़ने की कोशिश कर रही 12 वर्षीय आराध्या का पैर अचानक फिसल गया. बच्ची का संतुलन बिगड़ते ही वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के खाली हिस्से (गैप) में समाने लगी. स्टेशन पर खड़े यात्रियों को लगा कि अब अनहोनी होकर रहेगी और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.

पलक झपकते ही कांस्टेबल ने दिखाई जाबांजी

तभी वहां ऑन-ड्यूटी तैनात कांस्टेबल रामकेश मीणा की नजर उस पर पड़ी. रामकेश ने बिना एक पल गंवाए, अपनी जान की परवाह न करते हुए चलती ट्रेन की ओर छलांग लगा दी. रामकेश ने फुर्ती से बच्ची को पकड़ा और पूरी ताकत लगाकर उसे प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया. इस दौरान आरक्षक खुद भी लड़खड़ाकर गिरे, लेकिन उन्होंने मासूम का हाथ नहीं छोड़ा. 

CCTV में कैद हुई जांबाज कांस्टेबल की वीरता

यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में दिख रहा खौफनाक मंजर साफ बताता है कि यदि कांस्टेबल रामकेश मीणा ने जरा सी भी देरी की होती, तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे. अब इस रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और लोग कांस्टेबल की सूझबूझ और बहादुरी की सराहना कर रहे हैं.

Advertisement

सुरक्षित है मासूम, लोग कर रहे सलाम

हादसे के बाद बच्ची को सुरक्षित पाकर उसके परिजनों की आंखों में आंसू आ गए. कांस्टेबल को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उनकी तत्परता ने उन्हें स्थानीय लोगों का हीरो बना दिया है.

ये भी पढ़ें:- कर्तव्य पथ पर दिखा राजस्थान की 'उस्ता कला' का जादू, दिल्ली पुलिस के AI चश्मों ने सबको चौंकाया

Advertisement