Watch Video: बच्चों को ले जा रही स्कूली वैन की गैस टंकी में भयानक ब्लास्ट, बाल-बाल बची जान

Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ शहर के गांधी नगर का बताया जा रहा है. इसे देखने के बाद लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं. दरअसल, इस वायरल वीडियो में गांधी नगर इलाके के एक निजी स्कूल की स्कूल वैन के घरेलू गैस टैंक में धमाका दिखाया गया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आग लगने के बाद कार की हालत

Private School Van Fire Video: राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर रूह कांप उठती है. यह चित्तौड़गढ़ शहर के गांधी नगर का बताया जा रहा है. इसे देखने के बाद लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं. दरअसल, इस वायरल वीडियो में गांधी नगर इलाके के एक निजी स्कूल की स्कूल वैन के घरेलू गैस टैंक में धमाका दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहा था.

स्कूली वैन में लगी आग

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि चलती वैन में आग लगते ही उसमें बैठे तीन स्कूली बच्चों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जिससे एक दर्दनाक हादसा टल गया. छात्रों को स्कूल वैन से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने के बाद अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग वैन के गैस टैंक तक पहुंच गई, जिससे उसमें जोरदार धमाका हुआ. जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.

ये देखें वीडियो

गाड़ी में गैस टैंक में जोरधार हुआ 

पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जहां गाड़ी में गैस टैंक ब्लास्ट हुआ, वहाँ गैस टैंक ऑफिस के बाहर कई और गैस टैंक पड़े थे. अगर आग उन तक पहुँच जाती, तो भयानक हादसा हो सकता था.

Advertisement

बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी स्कूल वैन

इस घटना में बताया जा रहा है कि आग में दो बच्चों के हाथ भी जल गए. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं और स्कूल वैन उन्हें स्कूल के बाद घर छोड़ने जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें;  डीडवाना में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में 2 लोगों की मौत,19 से ज्यादा घायल

Advertisement
Topics mentioned in this article