Watch video: 'पति का ट्रांसफर कर दीजिए.. बहुत परेशान हूं', नर्सिंग कर्मी की पत्नी ने मंत्री से लगाई गुहार, मिला ये जवाब

Rajasthan Viral Video: मेरे पति की तबीयत ठीक नहीं रहती है. मेरी सास और ससुर भी काफी बीमार रहते हैं. ऐसे में घर के हालात ठीक नहीं होने के कारण कृपया मेरे पति का तबादला हमारे गांव में करवा दिजिए.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुरुवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर शाम को फलौदी जिले के सेतरावा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सीएससी सेतरावा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अचानक सीएससी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर मुनेश मीना की पत्नी उनके सामने आ गई और मंत्री खींवसर से अपने पति के तबादले की मांग करने लगी.

Advertisement

 मंत्री खींवसर से पति के तबादले की लगाई गुहार

चिकित्सा मंत्री से अपने पति के तबादले की मांग करते हुए नर्सिंग ऑफिसर मुनेश मीना की पत्नी ने चिकित्सा मंत्री से कहा कि मेरे पति की तबीयत ठीक नहीं रहती है. मेरी सास और ससुर भी काफी बीमार रहते हैं. ऐसे में घर के हालात ठीक नहीं होने के कारण कृपया मेरे पति का तबादला हमारे गांव में करवाकर मेरे परिवार पर उपकार करें मंत्री जी. मंत्री खींवसर ने नर्सिंग ऑफिसर की पत्नी की पूरी बात सुनने के बाद उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने पति (नर्सिंग ऑफिसर मुनेश मीना) को कहें कि वह लिखित में प्रार्थना पत्र लेकर उनके कार्यालय में आकर मिलें, ताकि प्रक्रिया के अनुसार काम करवाया जा सके. साथ ही उन्होंने उसे आश्वस्त किया कि वह उसे निराश नहीं करेंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 नर्सिंग ऑफिसर मुनेश मीणा की पत्नी के साथ मंत्री खींवसर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तबादला करने की मांग को लेकर एक महिला की पीड़ा को  सुनकर समझने का प्रयास किया.  इससे पूरे फलोदी में इस बात को लेकर लोग मंत्री की तारीफ कर रहे है. चिकित्सा मंत्री  के इस आश्वासन के बाद में मुनेश मीणाऔर उनकी पत्नी खुश है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: गले में सांप लटकाकर पहाड़ों पर घूमते दिखे राजेंद्र गुढ़ा, यूजर बोले- 'लाल डायरी कहां हैं बता तो दो'..

Advertisement