बिहार में इन दिनों राजनीति गर्माई हुई है. वहां नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है जिसके लिए एनडीए और विपक्ष दोनों ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगाया हुआ है. बिहार में एनडीए सरकार की प्रमुख सहयोगी पार्टियों जेडीयू और बीजेपी को बिहार के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल और उसकी सहयोगी कांग्रेस चुनौती दे रही है. बिहार में हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुआई में वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई. यह यात्रा 16 दिनों की थी जिसका 1 सितंबर को समापन हुआ. इसमें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी हिस्सा लिया.
तेजस्वी यादव ने किया डांस
इस बीच वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. इस वीडियो में तेजस्वी यादव कुछ युवकों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है यह वीडियो पटना की एक प्रमुख सड़क मरीन ड्राइव का है जहां कुछ युवक रात को रील बना रहे थे.
सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि युवक रील बना रहे थे, तभी उसी वक्त तेजस्वी यादव का काफ़िला रास्ते से गुजरा. तेजस्वी यादव ने युवकों को रील बनाते देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई. इसके बाद वह भी बाहर निकलकर युवकों के पास आए और उनके साथ डांस करने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
तेजस्वी यादव का वीडियो उनकी बहन और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है - "दिल तो बच्चा ही है जी ... मस्ती टाइम @ पटना मरीन ड्राइव"
देखिए वीडियो:-
रोहिणी ने कई पोस्ट किए हैं. देखिए एक और वीडियो -
राजस्थान में भी नेता करते रहे हैं डांस
राजनीति में अक्सर नेताओं के इस तरह से हल्के-फुल्के अंदाज़ में मस्ती करने के वीडियो सामने आते रहे हैं. राजस्थान में भी इससे पहले कुछ नेताओं के डांस करने के वीडियो आए थे. राजस्थान के वरिष्ठ मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से डांस किया जिसके वीडियो आते रहे हैं. इस साल मई में किरोड़ी ने सवाई माधोपुर के धनोली गांव में एक बीजेपी नेता के बेटे की शादी में जमकर डांस किया था.
Video: 'किरोड़ी बाबो आयो, ढोल बजाओ स्वागत में', शादी समारोह में किरोड़ीलाल मीणा ने जमकर किया डांस
राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के डांस करने के वीडियो आए हैं. इसी वर्ष जुलाई में बैरवा ने जयपुर में भोजपुरा गांव में तेजाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोकगीत गाए और मंजीरा बजाया था. इसके बाद जब कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक लोकगीत शुरू किए, तो बैरवा खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी जमकर डांस किया.
VIDEO: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मंजीरा बजाकर किया डांस, कायकर्ताओं के साथ झूमते हुए जीता दिल
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी पिछले महीने डांस किया था जिसका वीडियो सामने आया. अगस्त में दीया कुमारी ने नागौर जिले के मेड़ता में मीराबाई की सप्त दिवसीय जयंती महोत्सव में शिरकत करते हुए मीरा की भक्ति में लीन महिलाओं के साथ नृत्य किया था.