
Rajasthan News: राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने अपने सादगी भरे और उत्साही अंदाज से सबका दिल जीत लिया. फागी के भोजपुरा गांव में तेजाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे बैरवा ने वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोकगीत गाए और मंजीरा बजाया. उनका यह अनोखा अंदाज देख हर कोई हैरान और खुश हुआ. भोजपुरा गांव में आयोजित इस समारोह में डिप्टी सीएम ने अपनी लोक संस्कृति के प्रति गहरा लगाव दिखाया. जैसे ही कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक लोकगीत शुरू किए, बैरवा खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने जमकर डांस किया.
राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा का अनूठा अंदाज। फागी के भोजपुरा पहुंचे डिप्टी सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोकगीत गाए और मंजीरा बजाया।#Rajasthan | #Bhojpura pic.twitter.com/hbqfUxG8FX
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 4, 2025
बैरवा ने मंजीरा उठाया और पूरे जोश के साथ गीतों में सुर मिलाया. उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी थिरकते और गाते नजर आए. यह नजारा इतना खूबसूरत था कि वहां मौजूद लोग उत्साह से भर गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया गया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में डिप्टी सीएम को लोकधुनों पर झूमते और मंजीरा बजाते देखा जा सकता है. लोग उनके इस सादगी भरे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
लोगों ने की जमकर सराहना
डॉ. प्रेमचंद बैरवा के इस अंदाज ने न केवल कार्यकर्ताओं बल्कि आम लोगों का भी दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि डिप्टी सीएम बनने के बाद भी बैरवा अपनी संस्कृति और जनता के प्रति उतने ही समर्पित हैं. यह वीडियो यह भी दिखाता है कि वह अपनी धरती और संस्कृति से कितना प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें- 'BJP के लोग खुद ही हंस रहे होंगे', पांच साल बनाम डेढ़ साल की तुलना पर अशोक गहलोत का तंज