विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'BJP के लोग खुद ही हंस रहे होंगे', पांच साल बनाम डेढ़ साल की तुलना पर अशोक गहलोत का तंज

गहलोत ने कहा, ''आरएसएस वाले और जो बीजेपी के जो इंटेलेक्चुअल हैं इंटेलेक्चुअल या जो समझते हैं राजनीति को, वो सब मन में हंस रहे होंगे कि ये बोल क्या रहे हैं?''

Rajasthan Politics: 'BJP के लोग खुद ही हंस रहे होंगे', पांच साल बनाम डेढ़ साल की तुलना पर अशोक गहलोत का तंज
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Ashok Gehlot News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल शर्मा सरकार के उस कथन पर तंज कसा है, जिसमें सीएम ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल की तुलना पिछली कांग्रेस सरकार के पांच साल से की है. गहलोत ने कहा कि भाजपा की इस तुलना पर तो खुद संघ और पार्टी के अंदर के लोग भी हंस रहे होंगे.

गहलोत ने कहा कि मेरे ख्याल से भाजपा वाले खुद ही इस पर हंसते होंगे. जो आरएसएस के लोग हैं जो भाजपा के बौद्धिक लोग हैं जो राजनीति समझते हैं, वो मन ही मन सोचते होंगे कि ये बोल क्या रहे हैं. मैंने तो पहले ही कह दिया था कि ये कह पाना ही बहुत बड़ा साहस है. गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की तुलना खुद सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े करती है.

उनकी हिम्मत है वो ये तुलना कर रहे हैं 

गहलोत ने कहा, ''आरएसएस वाले और जो बीजेपी के जो इंटेलेक्चुअल हैं इंटेलेक्चुअल या जो समझते हैं राजनीति को, वो सब मन में हंस रहे होंगे कि ये बोल क्या रहे हैं? जब वो खुद हंस रहे होंगे, मेरा ये मानना है फिर मैं क्या कमेंट करूं? मैं तो कमेंट कर चुका हूं कि बहुत बड़ा साहस दिखाया है इन्होंने ये बात कह कर के. इतनी हिम्मत की बात है कि पांच साल बनाम डेढ़ साल और वो ही भजनलाल सरकार के इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.''

पार्टी के भीतर भी संकोच है- गहलोत 

उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार के पास अभी तक ठोस कामकाज का हिसाब देने लायक समय ही नहीं बीता तब ऐसी तुलना को लेकर पार्टी के भीतर भी संकोच है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में विभिन्न मंचों से पांच साल बनाम डेढ़ साल की बात करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था.

यह भी पढ़ें - 'ऊपर से नीचे तक पहुंचता है पैसा' अशोक गहलोत बोले- बजरी माफिया सरकार से मिले हुए हैं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close