
Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जयपुर से हिंडौन सिटी जाते समय दौसा के लालसोट बाईपास पुलिया के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. गहलोत हिंडौन में समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की मूर्तियों के अनावरण समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस अवसर पर दोसा विधायक दीनदयाल बेरवा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका अभिवादन किया.
स्वागत के दौरान अशोक गहलोत ने प्रदेश में सक्रिय बजरी माफियाओं को लेकर भजनलाल शर्मा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में बजरी माफिया हावी होते जा रहे हैं, क्यों हो गए? क्योंकि कोई ना कोई इनके पास बंदी पहुंचती होगी.
उन्होंने कहा, ''ऊपर से लेकर नीचे तक. राजस्थान में सब लोग गुस्से में है, बजरी उनको बहुत महंगी मिल रही है ये बहुत ही खतरनाक है. सरकार को इस पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों में भारी नाराजगी है क्योंकि बजरी बहुत महंगी हो गई है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है.''
जोधपुर से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर क्या बोले गहलोत?
जोधपुर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के मुद्दे पर अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे वक्त में जो बड़े प्रोजेक्ट थे पूरे हो गए हैं लगभग, मैं तो उनको रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि 5, 10% काम बचा है मान लो,वो पूरा करके आप खुद आएं वहां पर उसका उद्घाटन कर दें तो कम से कम पब्लिक को लाभ मिलने लग जाए ये मेरी मांग है मोटे तौर से. प्रोजेक्ट तो तीन चार इंपॉर्टेंट हैं ही हैं स्पोर्ट्स का भी है मेडिकल का भी है, जो ऑलरेडी काम हो गया पूरा.
जोधपुर को प्रायोरिटी दें CM- गहलोत
वहां पर, एक लाइब्रेरी बन रही है सुमेर पब्लिक लाइब्रेरी थी ,बहुत फेमस थी आजादी के पहले की थी , शानदार बिल्डिंग बन गई है वो पड़ी हुई है ,छोटा मोटा काम बाकी रह गया होगा फिनिशिंग का पर कोई देखने वाला नहीं, मुख्यमंत्री को चाहिए कि वो जोधपुर को प्रायोरिटी दें क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री वहां के हैं वो भावना उनके दिल में नहीं आनी चाहिए और वो बल्कि आगे बढ़कर हम कह रहे हैं आप खुद आइए उद्घाटन कीजिए वहां पर.
यह भी पढ़ें - ED Raid: राजस्थान के कई जिलों में ED की बड़ी कार्रवाई, Debock कंपनी से जुड़े ठिकानों पर मारे छापे