
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार, 26 सितंबर को टोंक का दौरा कर रहे थे. डिप्टी सीएम बैरवा के पास राजस्थान के परिवहन मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है. टोंक दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री ने रोडवेज के बस स्टैंड का निरीक्षण किया. वहां वह एक रोडवेज बस के अंदर भी गए, जहां उनके साथ एक मज़ेदार घटना हो गई.
डिप्टी सीएम बस स्टैंड की हालत देख हुए नाराज़
प्रेमचंद बैरवा टोंक बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां की स्थिति देख वह काफी नाराज़ हुए. जहां कई अधिकारी नदारद मिले, वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी थी. वहां हर ओर अव्यवस्था को देखकर प्रेमचंद बैरवा ने नाखुशी जताई और वह खुद ही बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर सफाई करने लगे. उन्होंने वहां के अधिकारियों को फटकार लगाई और उन्हें व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए.
जब बैरवा को पहचान नहीं सका बस कंडक्टर
लेकिन वहां बैरवा के साथ एक दिलचस्प वाकया भी हुआ. बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए प्रेमचंद बैरवा एक रोडवेज बस पर चढ़े. वह बस के अंदर की व्यवस्था चेक करने गए थे. बस भरी हुई थी और उसमें सवारियां भरी हुई थीं. लेकिन जब वह अंदर गए तो बस का कंडक्टर उन्हें पहचान ही नहीं सका. वह बैरवा को देखकर हैरानी से उन्हें देखता रह गया.

प्रेमचंद बैरवा कंडक्टर के ठीक सामने खड़े थे
Photo Credit: NDTV
बीजेपी कार्यकर्ता ने दिया बैरवा का परिचय
इसके बाद बैरवा के साथ बस में गए एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कंडक्टर को बैरवा का परिचय दिया. बैरवा के पीछे खड़े कार्यकर्ता ने उससे कहा कि "ये उपमुख्यमंत्री जी हैं, डिप्टी सीएम...". यह सुनते ही कंडक्टर के चेहरे का रंग बदल गया. वह मुस्कुराने लगा और पहले हाथ जोड़े और उसके बाद बैरवा के पैर छूने लगा.
बस में मौजूद सारी सवारियों के सामने यह हुआ और कई ये देख मुस्कुराए बिना ना रह सके. बैरवा के साथ गए बीजेपी कार्यकर्ता ने कंडक्टर से कहा..."डिप्टी सीएम हैं, और आपको पता ही नहीं है, बताओ!"
यह भी पढ़ें-: सांवलिया सेठ के श्रद्धालुओं को नवरात्र पर मिली सौगात, रोडवेज ने चलाई नई बस - जानिए रूट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.