विज्ञापन

Rajasthan Weather: अगले 2 दिन में 5 संभागों में बदलेगा मौसम, 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 48 घंटे भी नहीं चल पाया नौतपा

पूर्वी राजस्थान में कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर और धौलपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा,अलवर और पश्चिमी राजस्थान जैसे जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और जालौर के लिए बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. 

Rajasthan Weather: अगले 2 दिन में 5 संभागों में बदलेगा मौसम, 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 48 घंटे भी नहीं चल पाया नौतपा
Rajasthan Weather

Rajasthan Rain: नौतपा की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी, धूल भरी आंधी और बारिश देखने को मिली. वहीं, कई जिलों में लू का असर अभी भी जारी है. आंधी और बारिश की वजह से राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी का स्तर कम होने की संभावना है क्योंकि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 15 इलाकों में आगामी  4-5 दिन बारिश होने की संभावना है.

प्रतापगढ़ में जमकर बरसे मेघ

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य में अधिकांश स्थान शुष्क रहे. हालांकि प्रतापगढ़ जिले में एक मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.2 डिग्री, फलौदी में 43.3 और जोधपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अंता बारां में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 20 से 75 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 40.3 डिग्री, अलवर 34.6 डिग्री, जयपुर में 39.0 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 43.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.3 डिग्री, बाड़मेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर में 42.3 डिग्री, जोधपुर में 43.4 डिग्री, बीकानेर में 40.7 डिग्री, चूरू में 38.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 40.2 डिग्री और माउंट आबू में 34.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

27 मई से 7 जून तक जारी रहेगा आंधी पानी का तौर

इसी तरह मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश का दौर राज्य में कहीं-कहीं आगामी 4-5 दिन जारी रह सकता है. 27 से 29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन होने, आंधी चलने व कहीं-कहीं हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिसमें पूर्वी राजस्थान में कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर और धौलपुर,उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा,अलवर और पश्चिमी राजस्थान जैसे जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और जालौर के लिए बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. 

20 से 25 जून के बीच मानसून की दस्तक

मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 20 से 25 जून के बीच राजस्थान में मानसून प्रवेश करने की संभावना है. इसकी एंट्री भी उदयपुर व कोटा संभाग से होगी. दक्षिण पश्चिम मानसून की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह अनुमान जताया गया है. देश में सबसे पहले केरल में मानसून पहुंच गया है. यह 16 साल में पहली बार है जब मानसून इतनी जल्दी आया है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: जयपुर में एक और कोरोना मरीज की मौत, राजस्थान में संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close