Weather Update: मतदान के बीच राजस्थान में आंधी-बारिश और ओले ने मचाई तबाही, आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत; Alert

Weather Update: राजस्थान में दूसरे चरण के वोटिंग के दौरान आंधी-बारिश ने तबाही मचा दी. अकाशीय बिजली गिरने से चित्तौड़गढ़ में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग झुलस गए. वहीं प्रतापगढ़ में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Weather Update: राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के दौरान मौसम पूरी तरह से बदल गया. 26 अप्रैल को आंधी के साथ तेज बारिश हुई. आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. चितौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, प्रतापगढ़ और कोटा के आसपास क्षेत्र में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली. इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा.  

चित्तौड़गढ़ में 3 की मौत और 4 लोग झुलसे

आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग झुलस गए. घटना के बारे में जानकारी देते हुए डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी के दौरान गस्त कर रहे थे. उसी समय गुर्जरों की घाटी गांव में बिजली गिरने के हादसे की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को डाबी अस्पताल लेकर आए. डॉक्टरों ने 3 लोगोंं को मृत घोषित कर दिया. हादसे में गंभीर घायल हुए अन्य 4 लोगों को इलाज के लिए रावतभाटा के लिए लेकर चले गए.  थानाधिकारी ने बताया की हादसे में चतरू भील (55) पुत्र अमरा भील, वर्षीय देवा (60 ) पुत्र पेमा भील और सोहन (50) पुत्र कान्हा भील की मौत हो गई. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.  

Advertisement

मतदान करके लौट रहे थे तभी हुआ हादसा

डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग शुक्रवार को मतदान करके वापस गांव लौट रहे थे. तभी बारिश शुरू हो गई. पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई. हादसे के बाद लोग मदद के लिए दौड़े.  पुलिस ने तत्काल सभी को गाड़ियों से अस्पताल पहुचाया, जहां 3 की मौत हो गई थी. हादसे में भोजराज, देवालाल, गुली लाल, रूप लाल घायल हो गए.  वहीं प्रतापगढ़ में मतदान देकर लौट रही वेलकी देवी के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. वेलकी देवी नटेला वजपुरा की रहने वाली थी. आंधी-बारिश की वजह से कई जगह पेड़ गिरने की सूचना है.

Advertisement

सीकर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा 

सीकर में पिश्चिमी विक्षोभ के असर में कमी की वजह से पार 40 डिग्री के पार पहुंच गया. पिछले साल के मुकाबले इस बार पारा 10 दिन की देरी से 40 डिग्री पर पहुंचा. यहां 27 मार्च को ही पारा 39 डिग्री पर पहुंच गया था. लगातार विक्षोभ सक्रिय रहा. इसकी वजह से अप्रैल के पहले तीन सप्ताह में पारा 36 से 37 डिग्री के करीब बना रहा. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. केंद्र पर बुधवार को अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री था. टोंक में बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया. भिनाय और सरवाड़ क्षेत्र झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे. बारिश से अजमेर में गर्मी कम हो गई. 

Advertisement


चूरू मौसम अपडेट

चुरू जिले में गर्मी के तेवर बढ़ने लगे है. गुरुवार को धूप तेज रही. दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक गर्मी के कारण सड़कों पर आवागमन कम रहा. पिछले 24 घंटे में तापमान में 1.7 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई. गुरुवार को अधिकतम 40.4 और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा, जबकि इससे पहले बुधवार को अधिकतम 38.7 और न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री रहा. 24 घंटे में अधिकतम 1.7 और न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई.

यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप, ईमेल से मिली सूचना, जांच जारी