Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, घने कोहरे से राहत नहीं, जानें IMD का ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 29 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है, जिसके चलते तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की प्रबल संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन सर्दी का सितम अभी भी बरकरार है. लोगों को लगातार घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बचने के लिए वे जगह-जगह अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार 29 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. 

फतेहपुर में सर्दी का कहर अधिक

बीते 24 घंटे में शुक्रवार को मरुधरा का तापमान शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर (अ.व.स.) में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस सीकर के फतेहपुर में दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement

अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान का हाल

अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान नागौर में 5.4 डिग्री, सीकर व चूरू में 7.0 डिग्री, संगरिया में 7.3 डिग्री, सिरोही में 8.7 डिग्री, करौली में 6.6 डिग्री, लूणकरणार में 6.7 डिग्री, पिलानी में 7.6 डिग्री व बीकानेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

घने कोहरे से राहत नहीं

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार के लिए कोई नया अलर्ट जारी नहीं किया गया है. लेकिन उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम में ठंड का अहसास लगातार बना रहेगा. साथ ही घने कोहरे से भी फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही .

29 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

 मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जताया है कि 29 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. जिसके चलते अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. फिलहाल उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पंचायत उप चुनाव की तारीखों का ऐलान, प्रमुख, प्रधान, सरपंच सहित कुल 205 पदों के लिए होगा मतदान, जानें डिटेल्स