Rajasthan Panchayat By-Elections 2025: राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. राजस्थान के पंचायती राज संस्थानों में जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के कुल 205 पद रिक्त है. इन सभी पदों के लिए उप चुनाव होना है. जिसके लिए सभी संबंधित क्षेत्र में लोग अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे थे. अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा किए जाने के बाद पंचायती चुनाव का बिगुल इन क्षेत्रों में बज गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 14 फरवरी से मतदान शुरू होगा. जबकि वोटों की गिनती 15 फरवरी से शुरू होगी.
राजस्थान में पंचायतीराज संस्थानों के उपचुनाव
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच पद के लिए उप चुनाव हो रहा है. पूरे प्रदेश में कुल 143 पद रिक्त हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार यह उपचुनाव उन सीटों पर हो रहा है, जिनका कार्यकाल अक्टूबर में खत्म हो रहा है, लेकिन पद खाली है. पूरे प्रदेश में अलग-अलग ऐसे कुल 143 पद रिक्त है.
जिला प्रमुख के 3, पंच के 143 सहित 205 पदों के लिए उपचुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में जिला प्रमुख के 3, प्रधान के 1, उप प्रधान के 1, जिला परिषद के 4, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20, उप सरपंच के 15 एवं पंच के 143 पदों के लिए उप चुनाव होगा. इन सभी खाली पदों को जोड़ दें तो प्रदेश में कुल 205 सीटों पर उपचुनाव होना है.
DOC-20250124-WA0021_250124_195814 by prabhanshuranjanprabhu on Scribd
कब होगा किस पद के लिए चुनाव
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती 15 फरवरी को होगी. जिला प्रमुख और प्रधान के लिए 16 फरवरी को मतदान होंगे. वहीं उप प्रधान के लिए 17 फरवरी को वोटिंग होगी. सरपंच एवं पंच के लिए 14 फरवरी को मतदान और मतगणना होगी. उप सरपंच के लिए 15 फरवरी को चुनाव होंगे.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में टला पंचायत चुनाव, वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला!