
Karauli Panchayat Samiti member by-election: राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव का इंतजार खत्म होने वाला है. हालांकि तारीखों को लेकर चुनाव आयोग और सरकार के बीच खींचतान चल रही है. क्योंकि हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग जल्दी तारीख की घोषणा करने को तैयार है. लेकिन राज्य सरकार एक राज्य एक चुनाव के फेवर में है और चुनाव दिसंबर में कराना चाहती है. वहीं करौली पंचायत समिति उपचुनाव के नतीजों से ऐसा लगता है कि बीजेपी अब और इसे नवंबर-दिसंबर से पहले कराना बिल्कुल नहीं चाहेगी.
करौली पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. लेकिन उपचुनाव के नतीजों से बीजेपी समेत कांग्रेस में सन्नाटा है. क्योंकि यहां हुए मंडरायल पंचायत और मासलपुर पंचायत उपचुनाव में नतीजे बीजेपी और कांग्रेस दोनों में से किसी के हक में नहीं है.
मंडरायल और मासलपुर पंचायत समिति के नतीजे
मंडरायल पंचायत समिति वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी भूरो जाटव ने जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 1165 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी वीरबती को 526 मत प्राप्त हुए. इस वार्ड में नोटा को 10 मत और 75 मत निरस्त हुए. भूरो जाटव ने अपने प्रतिद्वंदी को 639 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की.
इसी प्रकार, मासलपुर पंचायत समिति वार्ड 2 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार गुर्जर विजयी रहे. उन्हें कुल 1217 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सीमा बाई को 644 मत और भाजपा प्रत्याशी रामपति गुर्जर को 321 मत प्राप्त हुए. यहां नोटा को 2 मत और 165 मत निरस्त हुए. सुनील कुमार ने 573 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.
यानी दोनों ही वार्ड में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों को शिकस्त मिली और निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. जो दोनों ही पार्टियों के लिए चिंताजनक है कि लोग निर्दलीय उम्मीदवार को सपोर्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: 'चार साल बाद आकर प्रशासन को ताकत...', राजस्थान के पूर्व विधायक का बयान वायरल