विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'चार साल बाद आकर प्रशासन को ताकत...', राजस्थान के पूर्व विधायक का बयान वायरल

Rajasthan News: गुलाबी नगरी के दूदू विधानसभा के पूर्व विधायक बाबूलाल नागर का है, जिन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर बड़ा हमला बोला है.

Rajasthan Politics: 'चार साल बाद आकर प्रशासन को ताकत...', राजस्थान के पूर्व विधायक का बयान वायरल
Ex MLa Babulal Nagar

Rajasthan: राजस्थान की राजनीति में अक्सर बयानों का दौर चलता रहता है. विपक्ष हो या पूर्व जनप्रतिनिधि, अक्सर सत्ताधारी सरकार से नाखुश नजर आते हैं. और ये नाराजगी अक्सर देखने को भी मिलती है. ताजा मामला गुलाबी नगरी के दूदू विधानसभा के पूर्व विधायक बाबूलाल नागर का है, जिन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर बड़ा हमला बोला है.

डिप्टी सीएम बैरवा पर बोला हमला

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक बाबूलाल नागर ने डिप्टी सीएम बैरवा पर दूदू के प्रस्तावित बाईपास को रद्द करने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि जनता की सुविधा के लिए बन रहे इस बाईपास को रोकना क्षेत्र के साथ अन्याय है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबूलाल नागर ने इशारों-इशारों में सरकार के बड़े नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए.

चार साल बाद के लिए दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे नेता अवैध शराब और अवैध बजरी के कारोबार में लिप्त हैं.उन्होंने सवाल उठाया कि जब नेता ही ऐसे खेलों में शामिल होंगे तो कानून व्यवस्था कैसे सुदृढ़ रहेगी. प्रेस वार्ता के बीच में पूर्व विधायक नागर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “चार साल बाद मैं फिर आऊंगा और देखूंगा कि कौन माई का लाल है जो सरेआम कानून व्यवस्था को बिगाड़े. मैं प्रशासन को ऐसा दौड़ाऊंगा कि पूरा सिस्टम हिल जाएगा ."

इसके अलावा उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में प्रशासन की हालत ऐसी है कि हैंडपंप की वाशिंग मशीन तक नहीं लगवाई जा रही है. पूर्व विधायक के इन बयानों के बाद दूदू की राजनीति में भूचाल आ गया है.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: जयपुर में पैंथर की दहशत, मां से बिछड़कर भटक गई 'पूजा' की बेटी, अब वापस घर लौटी!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close