Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन सर्दी का सितम अभी भी बरकरार है. लोगों को लगातार घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बचने के लिए वे जगह-जगह अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार 29 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.
फतेहपुर में सर्दी का कहर अधिक
बीते 24 घंटे में शुक्रवार को मरुधरा का तापमान शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर (अ.व.स.) में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस सीकर के फतेहपुर में दर्ज किया गया.
देश के मैदानी स्थानों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान (≤8 डिग्री सेल्सियस) 0830 बजे IST, 24.01.2025
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 24, 2025
Minimum Temperature (≤ 8° C) over the plains of the country at 0830 IST of today 24/01/2025 in the last 24 hours.#IMD #WeatherUpdate #Weather #winters #IMDweatherforecast… pic.twitter.com/btcPBF8FaU
अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान का हाल
अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान नागौर में 5.4 डिग्री, सीकर व चूरू में 7.0 डिग्री, संगरिया में 7.3 डिग्री, सिरोही में 8.7 डिग्री, करौली में 6.6 डिग्री, लूणकरणार में 6.7 डिग्री, पिलानी में 7.6 डिग्री व बीकानेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
घने कोहरे से राहत नहीं
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार के लिए कोई नया अलर्ट जारी नहीं किया गया है. लेकिन उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम में ठंड का अहसास लगातार बना रहेगा. साथ ही घने कोहरे से भी फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही .
राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावनाhttps://t.co/HK9s7Om7A1
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 24, 2025
29 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जताया है कि 29 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. जिसके चलते अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. फिलहाल उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की प्रबल संभावना है.