
Tikaram Jully News: राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उदयपुर और बूंदी में हुए दर्दनाक हादसों ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दोनों हादसों पर दुख जताते हुए सरकार की लापरवाही को शर्मनाक बताया है.
नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर साधा निशाना
टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये हादसे सरकार की लापरवाही और शिक्षा संस्थानों की जर्जर स्थिति की पोल खोल रहे हैं. उन्होंने लिखा, "बच्चों की सुरक्षा जैसी संवेदनशील जिम्मेदारी पर भी सरकार का ध्यान न होना अत्यंत शर्मनाक है."
उन्होंने आगे कहा, "उदयपुर में सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत और दूसरी बच्ची के घायल होने की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. इसके अलावा, बूंदी में स्कूल की फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 बच्चों के घायल होने की खबर भी बेहद परेशान करने वाली है."
उदयपुर में सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत और दूसरी बच्ची के घायल होने तथा बूंदी में स्कूल की फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 बच्चों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) August 15, 2025
प्रदेश में आए दिन हो रहे ये दर्दनाक हादसे सरकार की लापरवाही और शिक्षा…
उदयपुर और बूंदी में हुए हादसे
उदयपुर में मासूम की मौत, एक घायल
उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में एक निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
बूंदी में फॉल्स सीलिंग गिरी, 5 बच्चे घायल
इसी तरह, बूंदी जिले के एक स्कूल में कक्षा के भीतर फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए.इस घटना ने भी शिक्षा विभाग की अनदेखी और सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर किया है। घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरा, एक बालिका की मौत, एक अन्य घायल