![Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्द हवाओं के साथ गिरा तापमान, फतेहपुर रहा सबसे ठंडा Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्द हवाओं के साथ गिरा तापमान, फतेहपुर रहा सबसे ठंडा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/hl01dbqo_rajasthan-weather_625x300_09_February_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Weather today In Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश के बाद प्रदेश में ठंड ने फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई है.
शनिवार को मौसम रहा शुष्क
बीते 24 घंटे में राज्य के मौसम की बात करें तो शनिवार को मौसम शुष्क रहा. सीकर जिले का फतेहपुर 3.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा. बाड़मेर 29.0 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा.
आगामी 48 घंटो में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना https://t.co/q5YFQyLTcm
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) February 7, 2025
अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान
इसके अलावा अन्य जिलों में करौली में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, दौसा में 4.6 डिग्री, राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में 5.2 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री और लूणकरणसर में 5.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही सीकर में 6 डिग्री, डबोक में 6.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.7 डिग्री, अंता में 6.9 डिग्री, नागौर में 7.1 डिग्री, वनस्थली में 7.3 डिग्री और राजधानी जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. वर्तमान में अधिकाश भागों में तापमान सामान्य है तथा शेखावाटी क्षेत्र में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री के आसपास है. वहीं, आगामी 48 घंटो में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा राज्य में आगामी दिनों में शीतलहर की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results: दिल्ली की सभी 70 सीटों का रिजल्ट, किस सीट पर जीत का अंतर कितना; देखें पूरी लिस्ट