सांसदों के लगातार निलंबन पर सचिन पायलट ने क्या कहा, अब तक 150 से अधिक MP हो चुके हैं निलंबित

टोंक में मीडिया से बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, “यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार से स्पष्टीकरण चाहता है. यह अधिकार सभी सांसद साथियों का है कि वो हकीकत तक पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
सचिन पायलट (फाइल फोटो)
जयपुर:

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि संसद में सुरक्षा चूक पर स्पष्टीकरण मांगने वाले सांसदों का लगातार निलंबन लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए बहुत बुरा संकेत है. उन्होंने कहा कि सांसद इस संवेदनशील मुद्दे पर स्पष्टीकरण चाहते हैं और वास्तविकता की गहराई में जाना उनका अधिकार भी है.

टोंक में मीडिया से बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा, “यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार से स्पष्टीकरण चाहता है. यह अधिकार सभी सांसद साथियों का है कि वो हकीकत तक पहुंचे.

उन्होंने आगे कहा, “सांसदों के जवाब मांगने पर उन्हें निलंबित करने का जो क्रम चला हुआ है यह लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए बहुत बुरा संकेत है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, आज भी दो सांसदों को निलंबित किया गया है. 150 सांसदों को अगर लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर देंगे तो क्या संकेत देना चाह रहे हैं?

कांग्रेस नेता ने कहा, मैं समझता हूं कि केन्द्र सरकार का इस प्रकार का रवैया और आचरण बहुत नकारात्मक है और उसी के विरोध में बुधवार को जब हम सब लोग विधानसभा में शपथ ले रहे थे तो कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने एक सांकेतिक विरोध के तहत अपने हाथ में काली पट्टी बांधी थी.

Advertisement
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है और जो लोग चुन कर गये हैं...विपक्ष के सभी सांसद अपनी बात रखना चाहते है.. जवाब मांग रहे हैं.. सरकार का रवैया बिल्कुल गलत है.

पायलट ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि इतिहास में कभी इतने सारे सांसदों को इकठ्ठा निलंबित किया गया होगा. यह जो हो रहा है बिल्कुल गलत है. अपनी बात बोलने की लोगों को आजादी होनी चाहिए. सरकार विपक्ष मुक्त संसद चाहती है, लेकिन यह संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें-मिमिक्री वीडियो पर बोले सचिन पायलट, 'सांसदों के निलंबन मुद्दे को भटकाने की हो रही कोशिश'