iPhone 16 सीरीज को लेकर ये कैसा दीवानापन, Apple स्टोर्स के बाहर लगी लंबी कतारें

Apple की नई iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुक्रवार 20 सितंबर से शुरू हो गई है. दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर्स पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल्स विभिन्न वैरियंट्स में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 79,900 रुपये से लेकर 1,84,900 रुपये तक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
apple स्टोर के बाहर लगी भीड़

Apple iPhone 16 सीरीज लांच होने के साथ ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ था. लोगों को नए आईफोन को खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार था. अब उनका इंतेजार खत्म हो चुका है. iPhone 16 सीरीज की बुकिंग शुक्रवार (20 सितंबर) को आधिकारिक तौर पर चालू कर दी गई है. हालांकि इसकी प्री-बुकिंग 13 सितंबर से ही शुरू हो गई थी. एप्पल के भारत में आधिकारिक रूप से 2 स्टोर्स हैं. पहला साकेत नई दिल्ली में और दूसरा बांद्रा कुरला कांम्प्लेक्स मुंबई में है.

दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों स्टोर पर ग्राहकों की भारी भीड़ चर्चा का विषय बन गई है. इतनी भीड़ और लंबी कतारें किसी बड़े आयोजनों में आमतौर पर देखी जाती हैं. ये भीड़ लोगों को उनके पसंदीदा ब्रांड के प्रति दीवानापन को दर्शाता है.

Advertisement

यहां से भी खरीद सकते हैं फोन

जो दिल्ली या मुंबई के इस स्टोर पर नहीं पहुंच सकते है. एप्पल अपना फोन खरीदने के लिए अन्य प्लेफॉर्म भी उपलब्ध करवाता है. सबसे पहले तो आप एप्पल इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद सकते हैं. साथ ही एप्पल के ऑथोराइज्ड रिटेलर के पास से भी इसे खरीदा जा सकता है. जिसमें क्रोमा, यूनिकॉर्न स्टोर, विजय सेल्स जैसे अन्य प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है.

Advertisement

एप्पल के 16 सीरीज का बेस वैरियंट की कीमत

iPhone 16 में 2 वैरियंट है. पहला 128GB का है जिसकी कीमत 79,900 रुपये रखी गई है. वहीं दूसरा iPhone 16 plus वैरियंट 256GB का है जिसकी कीमत 89,900 रुपये एप्पल के द्वारा रखी गई है.

Advertisement

एप्पल 16 के प्रो सीरीज की कीमत

iPhone 16 Pro के 128GB का शुरुआती कीमत 1 लाख 19 हजार 9 सौ रुपये हैं. वहीं दूसरा iPhone 16 Pro 256GB की कीमत 1 लाख 29 हजार 9 सौ रुपये हैं. iPhone 16 Pro 512GB की कीमत 1 लाख 49 हजार 9 सौ रुपये हैं. वहीं  iPhone 16 Pro का टॉप वैरियंट 1TB का है जिसकी कीमत 1 लाख 69 हजार 9सौ है. 

iPhone 16 Pro Max

iPhone 16 Pro Max 256GB की कीमत 1 लाख 44 हजार 9 सौ रुपये हैं. iPhone 16 Pro Max 512 GB की कीमत 1 लाख 64 हजार 9 सौ रुपये है. वहीं iPhone 16 Pro Max 1TB की कीमत 1 लाख 84 हजार 9 सौ रुपये है. यह एप्पल का अबतक का सबसे टॉप वैरियंट है. एप्पल के फोन महंगे होने के बाद भी इसकी धूम बाजार में जमकर दिख रही है.

ये भी पढ़ें- अफ्रीका के राजा मस्वाती थर्ड की 16वीं शादी, जैकब जूमा की 21 वर्षीय बेटी से हो रहा रिश्ता


 

Topics mentioned in this article