
Apple iPhone 16 सीरीज लांच होने के साथ ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ था. लोगों को नए आईफोन को खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार था. अब उनका इंतेजार खत्म हो चुका है. iPhone 16 सीरीज की बुकिंग शुक्रवार (20 सितंबर) को आधिकारिक तौर पर चालू कर दी गई है. हालांकि इसकी प्री-बुकिंग 13 सितंबर से ही शुरू हो गई थी. एप्पल के भारत में आधिकारिक रूप से 2 स्टोर्स हैं. पहला साकेत नई दिल्ली में और दूसरा बांद्रा कुरला कांम्प्लेक्स मुंबई में है.
दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों स्टोर पर ग्राहकों की भारी भीड़ चर्चा का विषय बन गई है. इतनी भीड़ और लंबी कतारें किसी बड़े आयोजनों में आमतौर पर देखी जाती हैं. ये भीड़ लोगों को उनके पसंदीदा ब्रांड के प्रति दीवानापन को दर्शाता है.
यहां से भी खरीद सकते हैं फोन
जो दिल्ली या मुंबई के इस स्टोर पर नहीं पहुंच सकते है. एप्पल अपना फोन खरीदने के लिए अन्य प्लेफॉर्म भी उपलब्ध करवाता है. सबसे पहले तो आप एप्पल इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद सकते हैं. साथ ही एप्पल के ऑथोराइज्ड रिटेलर के पास से भी इसे खरीदा जा सकता है. जिसमें क्रोमा, यूनिकॉर्न स्टोर, विजय सेल्स जैसे अन्य प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है.
एप्पल के 16 सीरीज का बेस वैरियंट की कीमत
iPhone 16 में 2 वैरियंट है. पहला 128GB का है जिसकी कीमत 79,900 रुपये रखी गई है. वहीं दूसरा iPhone 16 plus वैरियंट 256GB का है जिसकी कीमत 89,900 रुपये एप्पल के द्वारा रखी गई है.
एप्पल 16 के प्रो सीरीज की कीमत
iPhone 16 Pro के 128GB का शुरुआती कीमत 1 लाख 19 हजार 9 सौ रुपये हैं. वहीं दूसरा iPhone 16 Pro 256GB की कीमत 1 लाख 29 हजार 9 सौ रुपये हैं. iPhone 16 Pro 512GB की कीमत 1 लाख 49 हजार 9 सौ रुपये हैं. वहीं iPhone 16 Pro का टॉप वैरियंट 1TB का है जिसकी कीमत 1 लाख 69 हजार 9सौ है.
iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro Max 256GB की कीमत 1 लाख 44 हजार 9 सौ रुपये हैं. iPhone 16 Pro Max 512 GB की कीमत 1 लाख 64 हजार 9 सौ रुपये है. वहीं iPhone 16 Pro Max 1TB की कीमत 1 लाख 84 हजार 9 सौ रुपये है. यह एप्पल का अबतक का सबसे टॉप वैरियंट है. एप्पल के फोन महंगे होने के बाद भी इसकी धूम बाजार में जमकर दिख रही है.
ये भी पढ़ें- अफ्रीका के राजा मस्वाती थर्ड की 16वीं शादी, जैकब जूमा की 21 वर्षीय बेटी से हो रहा रिश्ता