विज्ञापन
Story ProgressBack

कौन हैं डूंगर सिंह? 10 महीने में 46 लोगों की बचाई जान, पुलिस सेवा के साथ निभा रहे दोहरा कर्तव्य

जोधपुर की ऐतिहासिक कायलाना झील में काफी लोग खुदकुशी करने के लिए पहुंच जाते हैं. लेकिन हेड कांस्टेबल कार्यरत 55 वर्षीय डूंगर सिंह अपने कर्तव्यों को निभाते हुए ऐसे लोगों की जान बचाते हैं. 

Read Time: 3 mins
कौन हैं डूंगर सिंह? 10 महीने में 46 लोगों की बचाई जान, पुलिस सेवा के साथ निभा रहे दोहरा कर्तव्य

Rajasthan Police: राजस्थान के जोधपुर में पुलिस कमिश्नरेट में बतौर हेड कांस्टेबल कार्यरत डूंगर सिंह अपनी पुलिस सेवा के लिए चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन उन्होंने पुलिस सेवा के साथ अपने दोहरे कर्तव्य के लिए अनूठी मिशाल बन गए हैं. दरअसल, हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह दोहरे कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मात्र 10 माह के अंदर 46 लोगों की जान बचाई है. उनके इस कार्य से पुलिस के आलाधिकारी और अन्य अधिकारी भी खुश है और उनके पर्यास की सराहना करते हैं.

जोधपुर की ऐतिहासिक कायलाना झील में काफी लोग खुदकुशी करने के लिए पहुंच जाते हैं. लेकिन हेड कांस्टेबल कार्यरत 55 वर्षीय डूंगर सिंह अपने कर्तव्यों को निभाते हुए ऐसे लोगों की जान बचाते हैं. 

Add image caption here

Add image caption here

डूंगर सिंह का सूचना तंत्र है मजबूत

जोधपुर की ऐतिहासिक कायलाना झील आज भी जोधपुर के लोगों की प्यास बुझाता है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस झील में आत्महत्या करने वाले लोगों के आंकड़ो में भी वृद्धि हुई है. इश वजह से 2 वर्ष पूर्व ही यहां पुलिस चौकी को भी स्थापित किया गया. जिसमें कार्यरत हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह 10 माह पहले ही यहां नियुक्त हुए और अपने इस 10 माह के कार्यकाल डूंगर सिंह ने अपना सूचना तंत्र इतना मजबूत कर लिया है कि सुसाइड करने वाले लोगों को वह पहचान जाते हैं. जबकि कई लोग तो पानी में छलांग भी लगा चुके हैं. लेकिन उनके जीवन को उन्होंने बचा लिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

जान बचाने के साथ देते हैं मनोवैज्ञानिक परामर्श

डूंगर सिंह न केवल लोगों को बचाते हैं बल्कि उन लोगों को परिवार को सुपुर्द कर उन्हें मनोवैज्ञानिक तरीके से परामर्श भी देते हैं. डूंगर सिंह बताते हैं कि उनके इस कार्य में उनके साथ काम करने वाले स्टाफ भी सहायता करते हैं. उनका यह कर्तव्य लोगों के बीच चर्चाओं में रहता है. उनका यह कार्य लोगों के लिए एक प्रेरणा है.

डूंगर सिंह ने बताया कि कायलाना झील में चार सुसाइड प्वाइंट चिन्हित किये गए हैं. जहां अधिकांश लोग खुदकुशी करने के लिए आते हैं. उन प्वाइंट पर वह विशेष रूप से निगरानी करते हैं. जोधपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार झील में भर्ती आत्महत्या की घटनाओं को लेकर की चिंतित रहते हैं. जहां सुपर पुलिस के हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह के इन प्रयासों के बाद अब अधिकारी भी इनके दोहरे कर्तव्य की प्रशंसा कर चुके हैं और वर्तमान की पीढ़ी के लिए भी यह एक प्रेरणा के रूप में उभर रहे है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 1 जुलाई से चलेंगी 4 नई AC बसें, इन लोगों को किराए पर मिलेगी 50 फीसदी की छूट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राजस्थान में पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, चायवाले को बेरहमी से पीटा, दुकान में की तोड़फोड़
कौन हैं डूंगर सिंह? 10 महीने में 46 लोगों की बचाई जान, पुलिस सेवा के साथ निभा रहे दोहरा कर्तव्य
Madan Dilawar Jodhpur Visit: Rajasthan Education Minister arrived to take stock of the situation after Sursagar Communal Tension
Next Article
जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री, बोले- 'जल्द होगी सख्त कानूनी कार्रवाई'
Close
;