विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2024

IAS Soumya Jha: कौन हैं IAS सौम्‍य झा के पत‍ि? ज‍िनके लिए बदलवाया कैडर; दोनों सुर्खियों में रहे

IAS Soumya Jha: राजस्‍थान के देवली उन‍ियारा में ह‍िंसा के बाद टोंक कलेक्‍टर सौम्‍या झा चर्चा में हैं. उनके पत‍ि भी IAS अफसर हैं, जो सुर्खियों में रहे.     

IAS Soumya Jha: कौन हैं IAS सौम्‍य झा के पत‍ि? ज‍िनके लिए बदलवाया कैडर; दोनों सुर्खियों में रहे
IAS सौम्‍या झा और उनके पत‍ि आईएएस अक्षय गोदारा.

IAS Soumya Jha: टोंक कलेक्‍टर सौम्‍या झा के पत‍ि अक्षय गोदारा भी IAS हैं, जो बूंदी के ज‍िला कलेक्‍टर हैं. अक्षय गोदारा का 18 दिनों में तीन बार ट्रांसफर हुआ, ज‍िससे वो काफी चर्चा में रहे. अक्षय पाली ज‍िले के भाखरीवाला गांव के रहने वाले हैं. अक्षय ने मुंबई IIT  से कंप्‍यूटर साइंस में बीटेक किया. इसके बाद UPSC की तैयारी की. पहले प्रयास में ही उन्हें सफलता म‍िली और 603वीं रैंक हासिल की. IPS बने. दूसरे प्रयास में 2017 में 40वीं रैंक हासिल करके IAS बने. उन्हें राजस्‍थान कैडर मिला. 

अक्षय गोदारा बूंदी के ज‍िला कलेक्‍टर 

अक्षय गोदारा ने भरतपुर में अस‍िस्‍टेंट कलेक्‍टर के रूप में प्रशासन‍िक सेवा की शुरुआत की. 2019 में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, नई दिल्ली में सहायक सच‍िव के रूप में काम किया. फिर अजमेर, मावली और झाड़ोल (उदयपुर) में उपखंड अधिकारी रहे. अजमेर में व‍िकास प्राधिकरण के आयुक्‍त भी रहे. जयपुर और वाण‍िज्‍य कर व‍िभाग जयपुर, जयपुर हेरिटेज न‍िगम के आयुक्‍त और वाण‍िज्‍य कर व‍िभाग में अत‍िर‍िक्‍त आयुक्‍त (वेट और आईटी) के रूप में काम कर चुके हैं. वर्तमन में अक्षय बूंदी जिले के कलेक्‍टर हैं. जिला कलेक्‍टर के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग है.  

18 दिन में तीन बार अक्षय का हुआ ट्रांसफर तो सुर्खियों में आए 

आईएएस अक्षय गोदारा का 18 दिन में 3 बार ट्रांसफर हुआ. 15 मई 2023 को अक्षय गोदारा को अजमेर विकास प्राधिकरण से जयपुर हेरिटेज निगम का आयुक्‍त लगाया गया था. इसके बाद 18 मई 2023 को व‍ाण‍िज्‍य कर व‍िभाग में अत‍िर‍िक्‍त आयुक्‍त बनाया गया. फिर 2 जून 2023 को ट्रांसफर करके कार्मिक विभाग में संयुक्‍त सचिव बनाया गया. इसके बाद इन्होंने सुर्खियां बटोरी.

समरावता में ह‍िंसा के बाद सौम्‍या चर्चा में आईं  

टोंक जिले की कलेक्‍टर सौम्‍या झा समरावता में थप्पड़ कांड और ह‍िंसा के बाद चर्चा में आईं. सौम्‍या मध्‍य प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने 2017 में पहले प्रयास में UPSC में 58वीं रैंक हा‍सिल की. इन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर मिला था. इन्होंने अक्षय गोदारा शादी की. इसके बाद राजस्‍थान कैडर करा लिया. वर्तमान में राजस्थान के टोंक जिले की डीएम हैं. देवली उन‍ियारा के समरावता गांव में ह‍िंंसा के बाद चर्चा में आईं. 

आईएएस सौम्‍या झा और उनके पत‍ि अक्षय गोदारा.

आईएएस सौम्‍या झा और उनके पत‍ि अक्षय गोदारा.

दोनों कपल पहली बार जिला कलेक्‍टर बने 

दोनों आईएएस कपल राजस्‍थान में ही तैनात हैं. सौम्‍य टोंक की कलेक्‍टर हैं. अक्षय टोंक के पड़ोसी जिले बूंदी के कलेक्‍टर पद पर तैनात हैं. दोनों की पहली बार जिला कलेक्‍टर के रूप में तैनाती हुई है. 

अपनी पत्नी के खिलाफ लेना पड़ा ज्ञापन

नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बीच पूरे राजस्थान भर में नरेश मीणा के समर्थकों ने प्रदर्शन कर मीणा की रिहाई की मांग की. बूंदी में भी बड़ी संख्या में लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एसडीएम अमित चौधरी को बर्खास्त करने और टोंक जिला कलेक्टर सौम्या झा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. प्रदर्शनकरियों ने टोंक कलेक्टर सौम्या झा पर कार्रवाई की मांग का ज्ञापन बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को सौंपा तो चर्चा गर्म हो गई. यूं कहे कि अपनी पत्नी के खिलाफ पति को ज्ञापन लेना पड़ा.

यह भी पढ़ें: सीकर में 50 दुकानों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, व्यापारी बोले- 'अतिक्रमण से ज्यादा तोड़ा तो करेंगे विरोध'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close