कोटा में कौन चोरी कर रहा मृतकों की अस्थियां? परिजन बोले- पैसे मांग रहे थे और दी थी धमकी

कोटा में मुक्ति धर्मों से अस्थियां चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी सुभाष नगर केशवपुर छावनी समेत अन्य मुक्ति धामों से अस्थियों के साथ छेड़छाड़ व चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बुजुर्ग महिला सुमन शर्मा की अंत्येष्टि के बाद उनकी अस्थियां चोरी हो गईं
NDTV

कोटा में इस हफ़्ते मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी का एक और मामला सामने आया है. इस बार नयापुरा क्षेत्र में स्थित मुक्तिधाम पर जब परिजन तीसरे की रस्म अदा  करने पहुंचे तो अस्थियां गायब मिलीं. मुक्तिधाम पर यह नजारा देखकर परिजनों में आक्रोश हो गया और वे आहत होकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है, लेकिन अस्थियों की चोरी का रहस्य अभी भी नहीं सुलझ सका है. हालांकि परिजनों को संदेह है कि इसके पीछे कुछ लोगों का हाथ हो सकता है जिन्होंने उन्हें धमकी दी थी.

मुक्तिधाम में की थी पैसे की मांग

दरअसल 22 दिसंबर को नयापुरा उम्मीद पार्क क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला सुमन शर्मा का निधन हो गया था. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार नया पुरा मुक्तिधाम पर किया गया. कल, 25 दिसंबर को तीसरे की रस्म के लिए परिजन मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां से अस्थियां गायब मिली. मृतका के बेटे चितरंजन शर्मा ने बताया कि वो जब अपनी माता के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम आए थे तो वहां मौजूद सफाई कर्मियों ने कुछ पैसे की मांग की थी.

मृतक महिला के एक रिश्तेदार चमन ने कहा, "हमने उनको कुछ पैसे दिए भी लेकिन धमकी दी कि हमें देख लेंगे. हमें संदेह है कि अस्थियां चोरी या अस्थियों के साथ छेड़छाड़ का काम इन्हीं लोगों ने किया है."

संदिग्ध लोगों के पास पहुंची पुलिस

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में भी लिया लेकिन उन्होंने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है. नयापुरा थाना के सीओ विनोद कुमार ने बताया कि दो लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए लाया गया था लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी चोरी से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

पहले भी हो चुके हैं मामले

वैसे कोटा में मुक्ति धर्मों से अस्थियां चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कोटा के सुभाष नगर केशवपुर छावनी समेत अन्य मुक्ति धामों से अस्थियों के साथ छेड़छाड़ व चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने इन मामलों में गिरफ्तारियां भी की है. पूछताछ में तांत्रिक क्रिया के लिए अस्थियां चोरी करने की बात भी सामने आती है, लेकिन कुछ स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकती है. कोटा पुलिस अब नगर निगम को मुक्तिधाम की सुरक्षा को लेकर गार्ड की व्यवस्था करने सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए पत्र भी भेज रही है.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: अजमेर दरगाह में नमाज के बाद भगदड़ जैसी स्थिति, जमीन पर गिरे जायरीन; पुलिस ने संभाला मोर्चा

Advertisement

देखिए Video -:

Topics mentioned in this article